/newsnation/media/media_files/2025/09/04/mirai-2025-09-04-10-10-09.jpg)
Mirai Photograph: (Instagram)
Mirai New Poster: साउथ स्टार तेजा सज्जा (Teja Sajja) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म मिराई को लेकर चर्चा में बने हुए है. जब से इस सुपर हीरो फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है. तब से ही फैंस की एक्साइटमेंट बढञ गई है और इसके रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच मेकर्स ने फैंस की एक्साइटमेंट को और भी ज्यादा बढ़ाने के लिए फिल्म से एक्ट्रेस श्रेया सरन (Shriya Saran) का लुक जारी कर दिया है. एक्ट्रेस मिराई में एक दमदार किरदार में नजर आने वाली है.
इस रोल में नजर आएंगी श्रेया सरन
श्रेया सरन सुपर हीरो फिल्म मिराई में अंबिका के किरदार में नजर आएंगी. एक्ट्रेस का जो पोस्टर जारी किया गया है, उसमें वो हाथ जोड़कर बैठी हैं और जिसमें से आग निकल रही है. वहीं. एक्ट्रेस के गले में रुद्राक्ष पहना है. इस पोस्टर को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा- 'हर सुपर हीरो की जर्नी के पीछे एक मां की ताकत छिपी होती है.' इस लाइन से ये तो साफ हो गया है कि श्रेया फिल्म में मां के किरदार में नजर आएंगी.' वहीं, फिल्म का ट्रेलर धूम मचा रहा है. हाल ही में सुपरस्टार रजनीकांत को एक्टर मंचू मनोज ने फिल्म का ट्रेलर दिखाया था और उन्होंने इसके विजन और एक्जीक्यूशन की जमकर सराहना की.
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म ‘मिराई’ एक सुपर हीरो, वॉरियर की कहानी है. इस सुपर हीरो को नौ पवित्र ग्रंथों की सुरक्षा का काम सौंपा गया है। साथ ही एक चमत्कारी दंड (एक प्रकार की छड़ी) भी उसके पास है। मगर अपनी शक्तियों को पहचानने के लिए हीरो को एक कड़ी ट्रेनिंग से गुजरना पड़ता है. फिल्म में लीड रोल में तेजा सज्जा और विलेन के रोल में मंचू मनोज नजर आने वाले हैं. इस फिल्म की कहानी तो जबरदस्त होने ही वाली है. वहीं, ट्रेलर देखने के बाद इसके वर्ल्ड-क्लास VFX की जमकर तारीफ की जा रही. ये वीएफएक भारतीय दर्शकों को एक नया सिनेमाई अनुभव देंगे. बता दें, ये फिल्म 12 सितंबर को सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल, मलयालम, कन्नड़, मराठी और बंगाली में रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें- Mannu Kya Karegga का गाना 'हमनवा' मचा रहा धमाल, 8000 छात्रों ने एक साथ डांस कर बनाया बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें- कौन है Ashish Kapoor? जिसे रेप केस में किया गया गिरफ्तार, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से मिली चर्चा