/newsnation/media/media_files/2025/09/04/mannu-kya-karegga-4-2025-09-04-09-44-58.jpg)
Mannu Kya Karegga Photograph: (Social Media)
Mannu Kya Karegga: क्यूरियस आइज सिनेमा की अपकमिंग फिल्म मन्नू क्या करेगा? इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. इस फिल्म से दो डेब्यू स्टार्स व्योम यादव (Vyom Yadav) और साची बिंद्रा (Saachi Bindra) बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. ये फिल्म इस साल की सबके दिल को छू लेने वाली म्यूजिकल रोमांटिक कॉमेडी बनने जा रही है. इस फिल्म के गाने 'हमनवा', 'सैयां', 'फ़ना हुआ', 'तेरी यादें', 'गुलफ़ाम' और 'हल्की हल्की बारिश' लोगों का दिल जीत रहे हैं. अब हाल ही में 'हमनवा' गाने ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला है.
'हमनवा' गाने ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
मन्नू क्या करेगा 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. ऐसे में फिल्म की कास्ट इसके प्रमोशन में जुटी हुई है. ऐसे में एक कॉलेज में फिल्म की कास्ट पहुंची और हजारों छात्रों के बीच धमाल मचा दिया. बारिश होने के बावजूद भी कॉलेज के छात्र छतरी लिए फिल्म की कास्ट का उत्साह बढ़ाते दिखाते. इस दौरान मन्नू क्या करेगा का गाना ‘हमनवा’ जैसे ही बजा तो करीब 8000 कॉलेज छात्र एक साथ थिरकने लगे. खास बात तो ये है कि छात्रों के इस भड़ी ने मिलकर जो डांस किया उसने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है, जो किसी भी फिल्म के लिए अब तक सबसे ज़्यादा छात्रों द्वारा एक साथ किया गया परफॉर्मंस है.
वर्ल्ड रिकॉर्ड पर क्या बोले फिल्म निर्माता
8000 कॉलेज छात्रों द्वारा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने पर फिल्म के निर्माता शरद मेहरा ने अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा- 'ये वाकई ऐतिहासिक है. 8000 छात्रों का इस तरह एक साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना फिल्म की पहुंच और लोकप्रियता का प्रमाण है. हमें बेहद खुशी है कि मन्नू क्या करेगा? युवाओं के दिलों को छू रही है और इसका म्यूजिक दर्शकों के बीच सही तार छेड़ रहा है. वहीं, गाने के संगीतकार ललित पंडित ने कहा- '8000 कॉलेज छात्रों को ‘हमनवा’ पर एक साथ थिरकते हुए देखना अविश्वसनीय है. संगीत की कोई सीमा नहीं होती और ये पल साबित करता है कि हमारी धुनें युवाओं से कितनी गहराई से जुड़ गई हैं.'
ये भी पढ़ें-ऑलिम्पियाड से ऑन-स्क्रीन डेब्यू तक, 'Mannu Kya Karegga' के एक्टर व्योम ने शेयर किया अपना एक्सपीरिएंस
ये भी पढ़ें- 8-9 साल से रिजेक्शन और रिप्लेसमेंट झेल रही 'Mannu Kya Karegga' की एक्ट्रेस, बताया इस जर्नी से क्या सीख मिली?