/newsnation/media/media_files/2025/09/02/mannu-kya-karegga-3-2025-09-02-17-00-42.jpg)
Mannu Kya Karegga Photograph: (Instagram)
Mannu Kya Karegga: म्यूजिकल रोमांटिक कॉमेडी फिल्म मन्नू क्या करेगा का जब से ट्रेलर रिलीज किया गया है, तब से ही लोग इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. क्यूरियस आइज सिनेमा के बनैर तले बनी इस फिल्म से दो नए कलाकार व्योम यादव (Vyom Yadav) और साची बिंद्रा (Saachi Bindra) बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री लोगों को बेहद पसंद आ रही है. अब हाल ही में एक्ट्रेस साची ने फिल्म के बारे में बात की है. साथ ही उन्होंने इंडस्ट्री में अपने स्ट्रग्ल और ऑडिशन की जर्नी के बारे में भी बताया.
साची ने स्ट्रग्ल के दिनों को किया याद
फिल्म मन्नू क्या करेगा की एक्ट्रेस साची ने अपने स्ट्रग्ल के दिनों को याद करते हुए कहा- 'चुनौतियां तो शुरुआत से ही थीं लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने में बहुत कुछ लगा है. अराम नगर की लाइनों में खड़े होने से लेकर शॉर्टलिस्ट होने तक लगभग 8–9 साल हो गए, मुझे ऑडिशन देते हुए. रिजेक्ट होने से लेकर रिप्लेस किए जाने तक, मैंने सब कुछ देखा है. इस पूरी जर्नी ने मुझे सबसे बड़ी चीज सिखाई वो है धैर्य.' जिस तरह से साची ने मेहनत की है और वो आज मन्नू क्या करेगा में लीड एक्ट्रेस के तौर में नजर आ रही हैं, ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि उनके धैर्य और विश्वास से बनाई गई सालों की मेहनत रंग लाई है.
क्या है फिल्म की कहानी?
"मन्नू क्या करेगा?" के ट्रेलर से पता चलता है कि इस फिल्म में वो सब कुछ है जो दर्शक एक क्लासिक बॉलीवुड रोमांस में ढूंढते हैं. एक प्यारी लव स्टोरी, रियल इमोशन्स और एक ऐसा म्यूजिक जो दिल में गूंजता रहता है. फिल्म के ट्रेलर में व्योम और साची के बीच की केमिस्ट्री भी लोगों को बेहद पसंद आ रही हैं. ये दोनों पुराने जमाने की रोमांटिक जादू को नए ट्विस्ट के साथ लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म में आपको रोमांस के साथ-साथ कॉमेडी भी भरपूर देखने को मिलने वाली हैं. फिल्म में उताव-चढ़ाव से लेकर मोहब्बत को बखूबी तरीके से दिखाया गया है. ये फिल्म 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
ये भी पढ़ें- ऑलिम्पियाड से ऑन-स्क्रीन डेब्यू तक, 'Mannu Kya Karegga' के एक्टर व्योम ने शेयर किया अपना एक्सपीरिएंस
ये भी पढ़ें- Manu Kya Karegga Trailer: रोम-कॉम म्यूजिकल फिल्म का ट्रेलर रिलीज, डेब्यू स्टार्स के बीच दिखीं लव स्टोरी