/newsnation/media/media_files/2025/09/02/mannu-kya-karegga-2-2025-09-02-16-40-28.jpg)
Mannu Kya Karegga Photograph: (Instagram)
Mannu Kya Karegga: क्यूरियस आइज सिनेमा की अपकमिंग फिल्म मन्नू क्या करेगा? इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. इस फिल्म से दो डेब्यू स्टार्स व्योम यादव (Vyom Yadav) और साची बिंद्रा (Saachi Bindra) बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. ये फिल्म इस साल की सबके दिल को छू लेने वाली म्यूजिकल रोमांटिक कॉमेडी बनने जा रही है. कुछ दिनों पहले इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था. जिसे देखने के बाद लोगों की एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ गई है. वहीं, अब अपनी पहली फिल्म के बारे में व्योम यादव ने बात की है और अपना एक्सपीरिएंस शेयर किया है.
स्पोर्ट्स लवर है व्योम
फिल्म मन्नू क्या करेगा? में व्योम मन्नू के किरदार में नजर आने वाले हैं. अपने रोल के बारे में बात करते हुए व्योम ने कहा- 'सौभाग्य से मुझे मन्नू के अनुभवों से गहरा जुड़ाव महसूस हुआ है. मैं खुद इंजीनियर हूं, इंटर-स्टेट फुटबॉल खेल चुका हूं. मैंने साइंस ऑलिम्पियाड में रैंक हासिल की है. इसके अलावा मैंने स्टेट लेवल पर स्विमिंग और रोलर स्केटिंग में भी हिस्सा लिया है.' व्योम ने इस दौरान ये भी बताया कि उन्होंने कोडिंग, गिटार और हॉर्स राइडिंग भी सीखी है और ठीक-ठाक खेल लेते हैं. उन्होंने कहा- 'आप नाम लीजिए और मैंने वह खेला है.'
एक्टिंग को लेकर क्या बोले व्योम?
खेल के अलावा व्योम ने एक्टिंग को लेकर कहा- 'मैं एक प्रोफेशनल एक्टर हूं. मुझे पता है, ये सब पढ़कर एक नकली सीवी जैसी फील आती है. लेकिन मन्नू के किरदार में ढलना मेरे लिए मुश्किल नहीं था. क्योंकि मैंने उसकी जिंदगी पहले ही जी रखी है.' व्योम ने बताया कि मन्नू का किरदार निभाना उनके लिए सिर्फ डायलॉग याद करने या सीन की रिहर्सल करने तक सीमित नहीं था, बल्कि यह उनके अपने अनुभवों से प्रेरणा लेने का सफर था. फिल्म में व्योम यादव और साची बिंद्रा के अलावा विनय पाठक, कुमुद मिश्रा, राजेश कुमार और चारु शंकर भी अहम रोल में नजर आएंगे. ये फिल्म 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें- Mannu Kya Karegga Trailer: रोम-कॉम म्यूजिकल फिल्म का ट्रेलर रिलीज, डेब्यू स्टार्स के बीच दिखीं लव स्टोरी