/newsnation/media/media_files/2025/08/26/mannu-kya-karegga-2025-08-26-12-14-09.jpg)
Mannu Kya Karegga Photograph: (Youtube @@curiouseyescinema)
जोलकोरMannu Kya Karegga Trailer: म्यूजिकल रोमांटिक कॉमेडी फिल्म "मन्नू क्या करेगा?" पिछले काफी समय से सुर्खियों पर बनी हुई है. क्यूरियस आई सिनेमा के बैनर तले बनी इस फिल्म से दो नए स्टार्स व्योम यादव (Vyom Yadav) और साची बिंद्रा (Saachi Bindra) डेब्यू करने जा रहे हैं, जिनके बीच लव स्टोरी देखने को मिलेगी. ये फिल्म इस साल की सबके दिल को छू लेने वाली म्यूजिकल रोमांटिक कॉमेडी बनने जा रही है, जिसका हाल ही में ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है.
कैसा है फिल्म का ट्रेलर?
"मन्नू क्या करेगा?" के ट्रेलर में वो सब कुछ है जो दर्शक एक क्लासिक बॉलीवुड रोमांस में ढूंढते हैं. एक प्यारी लव स्टोरी, रियल इमोशन्स और एक ऐसा म्यूजिक जो ट्रेलर खत्म होने के बाद भी दिल में गूंजता रहता है. ट्रेलर में व्योम और साची के बीच की केमिस्ट्री भी लोगों को बेहद पसंद आ रही हैं. ये दोनों पुराने जमाने की रोमांटिक जादू को नए ट्विस्ट के साथ लेकर आ रहे हैं. ट्रेलर में आपको रोमांस के साथ-साथ कॉमेडी भी भरपूर देखने को मिलने वाली हैं. फिल्म में उताव-चढ़ाव से लेकर मोहब्बत को बखूबी तरीके से दिखाया गया है.
फिल्म की जान है म्यूजिक
"मन्नू क्या करेगा?" के गाने इसकी जान हैं. ट्रेलर में छाए दिल को छू लेने वाला ट्रैक “हमनवा”, इस बात का इशारा करता है कि फिल्म का साउंडट्रैक 2025 के रोमांटिक म्यूजिक सीन को हिलाकर रख देगा. इस फिल्म के गाने हर किसी की लव प्लेलिस्ट में शामिल होने वाली है. ट्रेलर रोमांस के हर रंग की झलक दिखाता है, फिर वो चाहे मस्ती हो, ड्रामा हो, दिल टूटने की कसक हो या खुद को खोजने की खुशी हो. फिल्म में विनय पाठक, कुमार मिश्रा और चारू शंकर जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं. ये फिल्म 12 सितंबर को रिलीज होने वाली है.
ये भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2025: इन फिल्मों में दिखी गणपति के पर्व की धूम, एक में तो एक्टर को मिला नेशनल अवॉर्ड