/newsnation/media/media_files/2025/08/26/amitabh-bachchan-7-2025-08-26-11-00-13.jpg)
Shahrukh Khan-Amitabh Bachchan Photograph: (Social Media)
Ganesh Chaturthi 2025: हर साल गणेश चतुर्थी का त्योहार काफी धूम-धाम से मनाया जाता है. इस साल ये पर्व 27 अगस्त से शुरू हो रहा है, जो 7 सितंबर तक चलेगा. इस दौरान बप्पा को विधिवत तरीके से घर या फिर भव्य पंडाल में विराजित किया जाता है. खासकर मुंबई में इस त्योहार कि धूम देखने को मिलती है. बॉलीवुड फिल्मों में भी पर्व-त्योहारों को भव्य तरीके से दिखाया जाता है. ऐसे में गणेश चतुर्थी के मौके पर हम आपको कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें गणपति पूजा को दिखाया गया है और सितारें भगवान की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं.
1. वास्तव (Vaastav – 1999)
संजय दत्त की फिल्म 'वास्तवः द रियलिटी' में वायलेंस और क्राइम की दुनिया को दिखाया गया है. फिल्म में संजय के किरदार रघु को भगवान गणेश के प्रति भक्ति और आस्था में डूबा हुआ दिखाया गया है. फिल्म में एक सीन पर 'सुखकर्ता दुखहर्ता' आरती के साथ परिवार की एकता और बप्पा का आशीर्वाद दर्शाया गया है.
2. अग्निपथ (Agneepath)
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म अग्निपथ में भी 'Ganpati Apne Gaon Chale' गणेश चतुर्थी का सीन दिखाया गया. इस दौरान सभी स्टार्स बप्पा की भक्ति में लीन नजर आए. इसमें बिग बी के अलावा मिथुन चक्रवर्ती और डैनी ने सपोर्टिंग और नेगेटिव रोल निभाया था. फिल्म के लिए बिग बी ने नेशनल अवॉर्ड भी जीता था.
3. डॉन (Don)
साल 2006 में आई शाहरुख खान स्टारर 'डॉन' में भी गणपति विसर्जन को दिखाया गया है. शाहरुख के एंट्री सॉन्ग 'मोरया मोरया' को लोग काफी पसंद करते हैं. इस गाने के बिना गणपति का त्योहार अधूरा सा लगता है. इस फिल्म में शाहरुख ने डबल रोल निभाय था. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, बोमन ईरानी और करीना कपूर खान भी नजर आए थे.
4. अतिथि तुम कब जाओगे? (Atithi Tum Kab Jaoge? )
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/08/26/atithi-tum-kab-jaoge-2025-08-26-11-24-05.jpg)
साल 2010 में अजय देवगन की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'अतिथि तुम कब जाओगे?' में गणेश चतुर्थी का सीन दिखाया गया है. फिल्म में गणेश चतुर्थी के10 दिनों के महत्व और विसर्जन तक को दिखाया गया है. फिल्म में कोंकणा सेन शर्मा और परेश रावल भी अहम रोल में हैं.
5. माय फ्रेंड गणेशा (My Friend Ganesh)
माय फ्रेंड गणेशा एक छोटे बच्चे और भगवान गणेश के बीच की दोस्ती की कहानी है. यह फिल्म गणेश चतुर्थी के महत्व और शुरुआत को बहुत ही अच्छे तरीके से दिखाती है. फिल्म में अहसास चन्ना, किरण जंजानी और शीतल शाह लीड रोल में हैं
ये भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2025: वो स्टार्स, जिन्होंने निभाया गणेश भगवान का रोल, लिस्ट में मुस्लिम एक्टर भी शामिल
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड के ये सेलेब्स गाजे-बाजे से हर साल करते हैं बप्पा का स्वागत, धूमधाम से मनाते हैं Ganesh Chaturthi