बॉलीवुड के ये सेलेब्स गाजे-बाजे से हर साल करते हैं बप्पा का स्वागत, धूमधाम से मनाते हैं Ganesh Chaturthi

Ganesh Chaturthi 2025: इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं बॉलीवुड के उन स्टार्स के बारे में, जो गणेश चतुर्थी पर हर साल बप्पा का स्वागत धूमधाम से करते हैं.

Ganesh Chaturthi 2025: इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं बॉलीवुड के उन स्टार्स के बारे में, जो गणेश चतुर्थी पर हर साल बप्पा का स्वागत धूमधाम से करते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Ganesh Chaturthi 2025 jackie shroff to kartik aaryan shilpa shetty these Bollywood Stars Celebrated

Ganesh Chaturthi 2025

Ganesh Chaturthi 2025: देशभर में गणेश उत्सव की धूम मची हुई है. जी हां, गणेश चतुर्थी से शुरू होकर दस दिनों तक चलने वाला ये पर्व श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. वहीं हर साल आम लोगों की तरह बॉलीवुड सितारे भी इस उत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. वो अपने घरों में श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित कर विधि-विधान से पूजा-अर्चना करते हैं और सुख-समृद्धि की कामना कर रहे हैं. वहीं इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं बॉलीवुड के उन स्टार्स के बारे में, जो गणेश चतुर्थी पर हर साल बप्पा का स्वागत धूमधाम से करते हैं. 

Advertisment

शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी के घर में वर्षों से गणेश उत्सव मनाने की परंपरा रही है. वहीं पिछले साल भी उन्होंने पूरे परिवार के साथ बप्पा का स्वागत धूमधाम से किया और विसर्जन के दौरान जमकर नाचीं. उनका उत्साह देखने लायक था. 

लेकिन इस बार शिल्पा ऐसा नहीं कर पाएंगी. एक्ट्रेस ने अपने एक पोस्ट शेयर कर इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने लिखा- ‘प्रिय मित्रों, अत्यंत दुःख के साथ, हमें आपको सूचित करते हुए खेद हो रहा है कि परिवार में किसी प्रियजन की मृत्यु के कारण, इस वर्ष हम गणपति उत्सव नहीं मना पाएंगे. परंपरा के अनुसार, हम 13 दिनों का शोक मनाएंगे और इसलिए किसी भी धार्मिक उत्सव से परहेज करेंगे. हम आपकी सहानुभूति और प्रार्थनाओं की अपेक्षा करते हैं. आभार सहित, कुंद्रा परिवार.’

जैकी श्रॉफ

वहीं बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ हर साल गणपति बप्पा की स्थापना करते हैं. जैकी दा कई बार बप्पा की भक्ति में झूमते हुए नजर आए.

कार्तिक आर्यन

युवा दिलों की धड़कन कार्तिक आर्यन भी गणेश उत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. वो अक्सर बप्पा की भक्ति में रंगे नजर आते हैं और पूरे मन से यह पर्व मनाते हैं.

शाहरुख खान

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान हर त्योहार को खास अंदाज में मनाते हैं. गणेश चतुर्थी पर भी वो बप्पा की मूर्ति अपने घर पर स्थापित करते हैं और पूरे परिवार के साथ इस पर्व को मनाते हैं. शाहरुख का कहना है कि उन्हें गणपति बप्पा में गहरा विश्वास है.

सोनाली बेंद्रे

एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे हर साल गणेश चतुर्थी पर अपने घर बप्पा का स्वागत करती हैं. वो पूरे समर्पण के साथ पूजा करती हैं और परिवार सहित इस पर्व का आनंद उठाती हैं.

सोनू सूद

मशहूर एक्टर और समाजसेवी सोनू सूद के घर भी हर साल गणपति बप्पा की स्थापना होती है. वो इस पर्व को बड़े ही भक्ति भाव और उल्लास के साथ मनाते हैं.

सैफ अली खान

सैफ अली खान और करीना कपूर खान अपने घर में गणेश चतुर्थी पर खास आयोजन करते हैं. पूरे परिवार के साथ बप्पा का स्वागत किया जाता है और त्योहार का भरपूर आनंद लिया जाता है.

सलमान खान

सलमान खान की बहन अर्पिता खान हर साल बप्पा की मूर्ति अपने घर स्थापित करती हैं. सलमान और उनका पूरा परिवार इस उत्सव में भाग लेते हैं और पूरी श्रद्धा के साथ गणपति बप्पा की पूजा करते हैं.

ये भी पढ़ें: 'सुनीता आहूजा ने 6-7 महीने पहले तलाक की अर्जी दी थी', अब गोविंदा से जुड़े इस शख्स ने बताई पूरी सच्चाई

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi ganesh chaturthi Bollywood Stars Celebrated Ganesh Chaturthi Ganesh Chaturthi 2025
Advertisment