'सुनीता आहूजा ने 6-7 महीने पहले तलाक की अर्जी दी थी', अब गोविंदा से जुड़े इस शख्स ने बताई पूरी सच्चाई

Govinda-Sunita Divorce Rumours: गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा लगातार तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. ऐसे में अब गोविंदा से जुड़े शख्स ने पूरी सच्चाई बताई है.

Govinda-Sunita Divorce Rumours: गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा लगातार तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. ऐसे में अब गोविंदा से जुड़े शख्स ने पूरी सच्चाई बताई है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Sunita Ahuja had filed for divorce 6-7 months ago this person told of Govinda sunita whole truth

Govinda-Sunita Divorce Rumours

Govinda-Sunita Divorce Rumours: इन दिनों बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा लगातार तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. जी हां, पिछले हफ्ते एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि बॉलीवुड गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने मुंबई की एक फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की है. इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर एक्टर की शादीशुदा जिंदगी को लेकर अटकलें तेज हो गईं. हालांकि, गोविंदा के मैनेजर और वकील दोनों ने इन खबरों को खारिज करते हुए इसे पुरानी खबर बताया है.

मैनेजर और वकील की सफाई

Advertisment

आपको बता दें कि गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने पीटीआई को दिए बयान में कहा, 'ये वही पुरानी खबर है जो छह-सात महीने पहले आई थी. सुनीता आहूजा ने 6-7 महीने पहले तलाक की अर्जी दी थी, लेकिन अब सब कुछ सुलझ रहा है. एक-दो हफ्ते में सब कुछ साफ हो जाएगा.'
उन्होंने आगे बताया कि सुनीता आहूजा इस समय गणेश चतुर्थी की तैयारियों में व्यस्त हैं और पूरा परिवार ये त्योहार मिलकर मनाने वाला है.

वहीं गोविंदा के वकील ललित बिंदल ने भी तलाक की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि ये कोई नई बात नहीं है. उन्होंने इसे एक 'गलतफहमी' का नतीजा बताया.

शादी और रिश्ते को लेकर उठे सवाल

गौरतलब है कि इसी साल फरवरी 2025 में भी इस जोड़े के तलाक की खबरें सामने आई थीं. उस समय बताया गया था कि सुनीता ने आपसी गलतफहमी के चलते तलाक की अर्जी दी थी. हालांकि, तब भी गोविंदा के मैनेजर ने स्पष्ट किया था कि दोनों के बीच सिर्फ अभिनेता के फिल्मी प्रोजेक्ट्स को लेकर मतभेद हुए थे, तलाक जैसी कोई बात नहीं थी.

ये भी पढ़ें: मम्मी पापा बनने वाले हैं Parineeti Chopra और Raghav Chadha, भूमि पेडनेकर से सोनम कपूर और हुमा कुरैशी तक, इन स्टार्स ने दी बधाई

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi Govinda Sunita Ahuja Govinda Sunita Ahuja Divorce Rumours Govinda Sunita Ahuja Divorce
Advertisment