/newsnation/media/media_files/2025/08/25/parineeti-chopra-raghav-chadha-going-to-be-parents-bhumi-pednekar-to-sonam-kapoor-and-huma-qureshi-2025-08-25-12-51-08.jpg)
Parineeti Chopra Pregnant
Parineeti Chopra Pregnant: हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और राघव चड्डा (Raghav Chadha) ने अपने फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दी है. जी हां, परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के घर जल्द ही खुशियां आने वाली हैं. शादी के करीब डेढ़ साल बाद कपल पैरेंट्स बनने जा रहे हैं. आपको बता दें कि परिणीति और राघव ने खुद सोशल मीडिया पर फैंस के साथ ये खुशखबरी शेयर की है.
आपको बता दें कि परिणीति ने सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा वीडियो शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी फैंस के साथ साझा की है. इस वीडियो में परिणीति अपने पति राघव चड्ढा का हाथ थामे चलते हुए नजर आ रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने एक केक की फोटो भी पोस्ट की है, जिस पर बेबी के नन्हे पैरों की फोटो बनी है और लिखा है, '1 + 1 = 3'. ऐसे में अब इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया है.
सेलेब्स और फैंस ने दी शुभकामनाएं
परिणीति और राघव को बधाई देने वालों में कई बॉलीवुड सितारे भी शामिल हैं. इस लिस्ट में भूमि पेडनेकर, सोनम कपूर, हुमा कुरैशी, भारती सिंह, रकुल प्रीत सिंह और अनन्या पांडे जैसी हस्तियों के नाम शामिल हैं, जिन्होंने कपल को ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं. वहीं परिणीति की मां रीना चोपड़ा ने भावुक पोस्ट में लिखा, 'इससे बड़ी कोई खुशी और आशीर्वाद नहीं है. आपको बहुत सारा प्यार. भगवान आप दोनों पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें. हमेशा खुश रहो.' वहीं सिंगर हर्षदीप कौर ने भी इस मौके पर बधाई देते हुए कहा, 'बधाई हो! ये बहुत ही अच्छी खबर है.'
रॉयल अंदाज में हुई थी शादी
वहीं आपको बता दें कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने 24 सितंबर 2023 को राजस्थान के उदयपुर में शाही अंदाज में शादी की थी. इस शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. इससे पहले दोनों ने दिल्ली में सगाई की थी, जिसमें प्रियंका चोपड़ा, अरविंद केजरीवाल, और भगवंत मान जैसी जानी-मानी हस्तियां शामिल हुई थीं.
ये भी पढ़ें: प्रेग्नेंट हैं परिणीति चोपड़ा, शादी के डेढ़ साल बाद पति राघव चड्डा संग दी गुड न्यूज