/newsnation/media/media_files/2025/08/25/tv-ganesh-role-2025-08-25-15-25-27.jpg)
TV Ganesh Role Photograph: (Social Media)
TV Celebs Play Ganesha Role: देशभर में गणेशोत्स्व के लिए तैयार हो चुकी है. 10 दिनों तक रहने वाला ये त्योहार 26 अगस्त से शुरू हो रहा है और 27 अगस्त के दिन गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) मनाई जाएगी. इस त्योहार को खासकर मुंबई में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. टीवी से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने घरों में बप्पा का स्वागत करते हैं. ऐसे में हम आपको बताते हैं उन टीवी स्टार्स के बारे में जिन्होंने भगवान गणेश का रोल प्ले किया है.
जागेश मुकाती (Jagesh Mukati)
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/08/25/jagesh-2025-08-25-15-57-12.jpg)
इस लिस्ट सबसे पहला नाम एक्टर जागेश मुकाती है, जिन्होंने साल 2000 में सोनी टीवी पर टेलीकास्ट हुए शो ‘श्री गणेश’ (Sri Ganesh) में भगवान का रोल प्ले किया था. उन्हें इस रोल के लिए काफी पसंद किया गया था. इसमें सुनील शर्मा (भगवान शिव) और गायत्री जयरामन (पार्वती) के रोल में नजर आई थी. हालांकि गणेश भगवान के रोल में नजर आए जागेश का साल 2020 में निधन हो गया था.
स्वराज येवले (Swaraj Yewale)
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/08/25/swaraj-yewale-2025-08-25-16-02-40.jpg)
साल 2025 में आया टीवी शो ‘गणपति बप्पा मोरया’ (Ganpati Bappa Morya) में बाल गणेश के रोल में स्वराज येवले नजर आए थे. ये शो माता पार्वती और उनके पुत्र गणेश के रिश्ते पर आधारित था. ये एक मराठी शो था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था.
आकाश नायर (Akash Nair)
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/08/25/aksah-2025-08-25-15-55-27.jpg)
भगवान गणेश को रोल एक्टर आकाश नायर भी निभा चुके हैं. उन्होंने साल 2009 में पॉपुलर टीवी शो ‘गणेश लीला’ (Ganesh Leela) में गणपति बप्पा का किरदार निभाया था. ये शो भगवान गणेश की लीलाओं पर आधारित अधारित था.
अद्वैत कुलकर्णी ( Advait Kulkarni)
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/08/25/advait-2025-08-25-15-59-07.jpg)
गणपति बप्पा की लीलाओं पर आधारित एक और शो ‘देवा श्री गणेशा’ में अद्वैत कुलकर्णी ने भगवान श्री गणेश का किरदार निभाया था. ये भी एक मराठी सीरियल था, जो साल 2020 में टेलिकास्ट किया गया था. लेकिन बेहद कम टीआरपी के चलते इस सीरियल को बंद करना पड़ा.
उजैर बसर (Uzair Basar)
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/08/25/uzair-basar-2025-08-25-15-53-10.jpg)
सोनी टीवी का शो ‘विघ्नहर्ता गणेश’ में मुस्लिम एक्टर उजैर बसर ने भगवान गणेश का रोल प्ले किया था. इसमें अकांक्षा पुरी (पार्वती), बसंत भट्ट कार्तिकेय और निर्भय वाधा (हनुमान) जैसे कलाकार भी नजर आए थे.
ये भी पढ़ें- प्रेग्नेंट हैं परिणीति चोपड़ा, शादी के डेढ़ साल बाद पति राघव चड्डा संग दी गुड न्यूज