/newsnation/media/media_files/2025/09/04/ashish-kapoor-2025-09-04-09-12-19.jpg)
ashish kapoor Photograph: (Social Media)
Ashish Kapoor Arrested: टीवी से लेकर बॉलीवुड तक कई ऐसी खबरें आई है, जहां सितारों को जेल की हवा खानी पड़ी है. अब हाल ही में मशहूर टेलीविजन एक्टर आशीष कपूर को पुणे से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि, एक्टर के खिलाफ एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़िता के मुताबिक, एक्टर ने अगस्त में दिल्ली में हुई एक हाउस पार्टी के दौरान बाथरूम में उसके साथ रेप किया था. जिसके बाद महिला ने दिल्ली के सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया और तब से पुलिस एक्टर की तलाश में थी. ऐसे में हर कोई आशीष कपूर के बारे में जानना चाह रहा है.
क्या है पूरा मामला?
पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक आशीष कपूर की सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक महिला से मुलाकात हुई थी और फिर दोनों की बातें होने लगी. फिर दोनों ने एक दूसरे से मिले और पार्टी की. ये मामला 11 अगस्त का है जब पीड़िता ने पुलिस में रिपोर्ट लिखावाई थी. पहले तो कहा गया था कि आशीष और उनके दो दोस्तों ने मिलकर दुष्कर्म किया. हालांकि बाद में महिला ने अपना बयान बदला और सिर्फ एक्टर पर आरोप लगाए. महिला ने ये भी आरोप लगाया कि इस घटना की वीडियो भी बनाई गई थी. सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक आशीष महिला के साथ काफी देर तक वॉशरूम में था. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई है.
कैसे फेमस हुए थे आशीष कपूर?
आशीष कपूर ने कई टीवी शोज में काम किया है, जिनमें श्श्श...फिर कोई है', सात फेरे-सलोनी का सफर', 'देखा एक ख्वाब', 'सरस्वतीचंद्र', 'लव मैरिज या अरेंज्ड मैरिज', 'चांद छुपा बादल में', 'ससुराल सिमर का 2', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'वो अपना सा' शामिल हैं. इतना ही नहीं टीवी के अलावा आशीष ने 'टेबल नंबर 21' और 'कुर्बान' जैसी फिल्में भी की है. हालांकि उन्हें टीवी शो 'देखा एक ख्वाब' में उदयवीर सिंह के किरदार से पॉपुलैरिटी मिली थी. हालांकि पिछले काफी समय से एक्टर एक्टिंग से दूर थे. वहीं इंस्टाग्राम पर भी उनका अकाउंट नहीं दिख रहा है और अब वो रेप केस में फंस गए हैं.
ये भी पढ़ें- पति से तलाक के बाद इस एक्ट्रेस ने नहीं की दूसरी शादी, सालों से बॉयफ्रेंड संग लिव इन में रह रही
ये भी पढ़ें- 'मैं किस नहीं करूंगी, आपके मुंह से बदबू आती है', जब ऋषि कपूर को अपने लिए सुननी पड़ी थी ऐसी बात