/newsnation/media/media_files/2025/09/03/delnaaz-irani-2025-09-03-12-59-26.jpg)
Delnaaz Irani Photograph: (Instagram)
Actress Life Story: टीवी सीरियल से लेकर बॉलीवुड फिल्मों में नजर आई इस एक्ट्रेस ने तकरीबन तीन दशक तक काम किया. सबसे पहले इस एक्ट्रेस को बाबा सहगल के म्यूजिक वीडियो में देखा गया. जिसमें उन्हें काफी पसंद किया गया और फिर टीवी और बॉलीवुड फिल्मों तक में इस एक्ट्रेस ने काम किया. लेकिन ये हसीना अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब चर्चा में रही. एक्ट्रेस ने शादी के 14 साल बाद पति से तलाक लिया और फिर आज तक घर नहीं बसाया. लेकिन वो सालों से बिना शादी के अपने बॉयफ्रेंड संग लिव इन में रह रही हैं.
क्या है इस एक्ट्रेस का नाम?
हम बात कर रहे हैं, फिल्म 'कल होना हो' में नजर आईं डेलनाज ईरानी की, जो 4 अगस्त को अपना 53वां जन्मदिन (Delnaaz Irani birthday) मना रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी और अकबर बीरबल से लेकर शरारत और छोटी सरदारनी जैसे शो में काम किया. उन्हें बिग बॉस 6 में भी देखा गया था. वहीं, हसीना ने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी साइड रोल निभाया है और अपने किरदार से लोगों का दिल जीती है. लेकिन पर्सनल लाइफ में उन्होंने काफी उताव-चढ़ाव देखा. शादी के 14 साल बाद उन्होंने राजीव पॉल से तलाक ले लिया था और फिर आज तक घर नहीं बसाया.
सालों से बॉयफ्रेंड संग लिव इन में रह रही
डेलनाज ईरानी को साल 2012 में राजीव से तलाक लेने के बाद एक बार फिर से प्यार हो गया था. वो सालों से पर्सी करकारिया संग रिश्ते में है. पर्सी पेशे से एक डीजे है और जेलनाज से उम्र में 10 साल छोटे हैं. लेकिन दोनों को इस चीज से फर्क नहीं पड़ता है और एक दूसरे के साथ खुश हैं. दोनों ने एक दूसरे से शादी नहीं करने का फैसला किया है. डेलनाज ईरानी ने साल 2022 में एक इंटरव्यू में मां बनने की इच्छा भी जाहिर की थी, लेकिन उन्होंने ये भी कहा था कि अब वह इस बारे में सोच भी नहीं सकती हैं. ऐसे में एक्ट्रेस ने पिछले साल एक डॉग गोद लिया था और अपनी खुशहाल जिंदगी बिता रही हैं.
ये भी पढ़ें- 'शरारत' फेम एक्ट्रेस पति से ले रहीं तलाक, शादी के 15 साल बाद इस वजह से टूट रहा रिश्ता