/newsnation/media/media_files/2025/09/03/simple-kaul-2025-09-03-12-08-07.jpg)
Simple Kaul Photograph: (Instagram)
Shararat Actress Divorce: पिछले काफी समय से बड़े-बड़े सेलेब्स के रिश्ते टूटने की खबरें सामने आ रही है. कोई पति-पत्नि अपनी शादी को खत्म कर तलाक ले रहे हैं, तो किसी का ब्रेकअप हो रहा है. अब एक और हसीना पति से अलग होने जा रही है. टीवी का सबसे चर्चित शो शरारत में पैम के रोल में नजर आई सिंपल कौल (Simple Kaul) शादी के 15 साल बाद पति राहुल लुंबा (Rahul Loomba) से अलग होने जा रही है. उन्होंने तलाक भी फाइल कर दिया है. एक्ट्रेस ने हाल ही में खुद इस खबर पर मुहर लगाई है और साथ तलाक लेने की वजह भी बताई है.
सिंपल कौल ने तलाक पर क्या कहा?
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सिंपल कौल ने पति राहुल लूंबा संग अलग होने की खबर पर खुद मुहर लगाई है. ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सिंपल और उनके पति ने हाल ही में तलाक फाइल किया है. इस बारे में सिंपल का कहना है कि ये फैसला आपसी सहमति से लिया गया है. उन्होंने कहा- 'ये हाल ही में हुआ है. तलाक का फैसला आपसी सहमति से लिया गया है. हम दोनों मैच्योर ह्यूमन हैं. हम फैमिली से कहीं बढ़कर हैं. ये बात मुझे हजम नहीं हुई थी कि रिश्ता टूट चुका है. क्योंकि मैं उस इंसान को सालों से जानती हूं. जब आपकी शादी होती है, आपका पार्टनर, फैमिली होती है. सब ऐसे ही रहता है. नहीं जानती लोग कैसे किसी से अलग हो जाते हैं.'
किस वजह से हो रहा तलाक?
सिंपल कौल ने आगे कहा- 'मैं प्यार से रहती हूं. मैंने जिंदगी में ढेर सारा प्यार पाया है. खुशियां पाई है. स्पिरिचुअल अवेयरनेस पाया है. ऐसे हम रहते हैं.' हालांकि इस दौरान उन्होंने तलाक लेने की वजह नहीं बताई है. लेकिन एक्ट्रेस ने अपने साल 2023 के एक पुराने इंटरव्यू में अपनी शादी को लॉन्ग डिस्टेंस मैरिज बताया था. एक्ट्रेस ने कहा था कि उनके पति काम की वजह से ज्यादातर विदेश में रहते हैं और ट्रैवल करते रहते हैं. एक्ट्रेस ने इस दौरान पति के साथ ना होने की कमी का भी जिक्र किया था. हालांकि एक्ट्रेस ने कहा था कि वो पति के दूर होने की वजह से अपना ध्यान काम पर दे पाती है और दोनों के लिए वर्क लाइफ में सही बैलेंस है. लेकिन अब वो पति से तलाक ले रही हैं.
ये भी पढ़ें- स्विमिंग पूल से लेकर डेकोर तक, आलीशान है शिल्पा शेट्टी का रेस्टोरेंट, ठगी के आरोपों के बीच एक्ट्रेस ने किया बंद