/newsnation/media/media_files/2025/09/03/shilpa-shetty-6-2025-09-03-11-39-23.jpg)
Shilpa Shetty Photograph: (Instagram)
Shilpa Shetty’s Bastian Restaurant: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी पिछले काफी समय से मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि एक्ट्रेस और उनके पति बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) के खिलाफ 60 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप लगा था. वहीं, अब एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर अनाउंसमेंट की है कि वो मुंबई के बांद्रा स्थित अपने आइकॉनिक रेस्टोरेंट, बैस्टियन को बंद कर रही हैं. एक्ट्रेस ने जो इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, उसे एक युग का अंत बताया है.
शिल्पा शेट्टी ने रेस्टोरेंट किया बंद
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने साल 2016 में बैस्टियन बांद्रा रेस्टोरेंट रंजीत बिंद्रा के साथ पार्टनरशिप शुरू किया था. ये रेस्टोरेंट अपने सी फूड के लिए फेमस है. लेकिन अब शिल्पा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा नोट शेयर कर रेस्टोरेंट, बैस्टियां को बंद करने का ऐलान किया. एक्ट्रेस ने लिखा- 'ये गुरुवार एक युग का अंत है क्योंकि हम मुंबई के सबसे आइकॉनिक डेस्टिनेशन में से एक, बैस्टियन बांद्रा को अलविदा कह रहे हैं. एक ऐसा वेन्यू जिसने हमें अनगिनत यादें, ना भूलने वाली रातें और ऐसे पल दिए जिन्होंने शहर की नाइटलाइफ़ को शेप दिया, अब अपना फाइनल प्रणाम कर रहा है.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/09/03/shilpa-shetty-5-2025-09-03-11-34-00.jpg)
बेहद खास शाम की प्लानिंग
शिल्पा ने अपने नोट में आगे लिखा, 'इस लीजेंडरी स्पेस का सम्मान करने के लिए, हम अपने सबसे करीबी संरक्षकों के लिए एक बेहद खास शाम की प्लानिंग कर रहे हैं. पुरानी यादों, एनर्जी और मैजिक से भरी एक रात, जिसमें बैस्टियन के साथ आखिरी बार जुड़ी हर चीज का जश्न मनाया जाएगा. बैस्टियन बांद्रा को अलविदा कहने के साथ ही, हमारा गुरुवार रात का रिचुअल आर्केन अफेयर अगले हफ्ते बैस्टियन एट द टॉप में जारी रहेगा, जो नए एक्सपीरियंस के साथ एक नए चैप्टर में इस लीगेसी को आगे बढ़ाएगा.'
अंदर से ऐसा दिखता है रेस्टोरेंट
आइकॉनिक रेस्टोरेंट, बैस्टियन की बात करें तो ये अंदर से बेहद खूबसूरत है. इसका इंटेरीरियर भव्य है, आरामदायक बैठने के लिए सोफे, ऊंची दीवारें और खूबसूरत लाइटों से सजी सीलिंग बेहद ही आलीशान है. इसके अंदर स्विमिंग पूल भी है जहां, लोग पूल पार्ट करते हुए एंजॉय करते हैं. वहीं, रेस्टोरेंट का खाना भी लोगों को बहुत पसंद है. लेकिन अब एक्ट्रेस ने इसे बंद करने का ऐलान कर दिया है. बता दें, ये ऐसे समय में हुआ है जब शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर एक बिजनेसमैन ने लोन कम इनवेस्टमेंट डील के बहाने 60.4 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. आर्थिक अपराध शाखा ने एक्ट्रेस और उनके पति के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें- संजय लीला भंसाली पर लगे ये संगीन आरोप, रणबीर-आलिया और विक्की कौशल की फिल्म से जुड़ा है मामला
ये भी पढ़ें- 'मुझे बस बराबरी का दर्जा दो', फीमेल एक्ट्रेस के साथ हो रहे भेदभाव को लेकर अब कृति सेनन ने कही ये बात