/newsnation/media/media_files/2025/09/03/sanjay-leela-bhansali-2025-09-03-10-13-13.jpg)
Sanjay Leela Bhansali Photograph: (Instagram)
Sanjay Leela Bhansali: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की अपकमिंग फिल्म लव एंड वॉर को लेकर इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा हो रही है. संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर में लव ट्रायंगल देखने को मिलने वाला है. हालांकि, यह अपकमिंग फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है. खबर है कि फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली मुसीबत में फंस गए हैं. उनके खिलाफ राजस्थान के बिकानेर के बीछवाल थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.
किस मामले में दर्ज हुई FIR?
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, प्रतीक राज माथुर नाम के एक शख्स ने दावा किया है कि संजय लीला भंसाली ने उनके साथ फिल्म ‘लव एंड वॉर’ के लिए लाइन प्रोड्यूसर के तौर पर कॉन्ट्रैक्ट किया था. उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, होटल बुकिंग और अन्य शूटिंग से जुड़ी तैयारियों की जिम्मेदारी संभाली थी, लेकिन उन्हें बिना भुगतान किए प्रोजेक्ट से हटा दिया गया. वहीं, भंसाली, उत्कर्ष और अरविंद गिल ने उनके साथ बदसलूकी भी की. प्रतीक ने पहले पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाने की कोशिश की, लेकिन सुनवाई ना होने के बाद वो कोर्ट पहुंचे. बाद में कोर्ट के आदेश पर भंसाली और उन दो अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश समेत और कई आरोपों को लेकर एफआईआर दर्ज की गई.
कब रिलीज होगी लव एंड वॉर?
एक तरफ जहां संजय लीला भंसाली कानून पचड़े में फंस गए है, वहीं अगर फिल्म ‘लव एंड वॉर’ की बात करें तो इसमें रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) लीड रोल में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म की अनाउंसमेंट पिछले साल की गई थी और पहले ये क्रिसमस 2025 पर रिलीज होने वाली थी. लेकिन फिर ये फिल्म पोस्टपोन हो गई है. वहीं, इन दिनों फिल्म की शूटिंग चल रही है. खबर है कि ये मार्च 2026 में रिलीज की जा सकती है.
ये भी पढ़ें- 'मुझे बस बराबरी का दर्जा दो', फीमेल एक्ट्रेस के साथ हो रहे भेदभाव को लेकर अब कृति सेनन ने कही ये बात
ये भी पढ़ें-एक्टिंग में हुआ फेल, तो विदेश जा बसा ये एक्टर, बिजनेस से बना डाला करोड़ों का एम्पायर