'मुझे बस बराबरी का दर्जा दो', फीमेल एक्ट्रेस के साथ हो रहे भेदभाव को लेकर अब कृति सेनन ने कही ये बात

Kriti Sanon: बॉलीवुड इंडस्ट्री में फीमेल एक्ट्रेस के साथ मेल एक्टर्स के मुकाबले भेदभाव किया जाता है. अब इस बारे में कृति सेनन ने खुलकर बात की है.

Kriti Sanon: बॉलीवुड इंडस्ट्री में फीमेल एक्ट्रेस के साथ मेल एक्टर्स के मुकाबले भेदभाव किया जाता है. अब इस बारे में कृति सेनन ने खुलकर बात की है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Kriti Sanon (2)

Kriti Sanon Photograph: (Instagram)

Kriti Sanon: बॉलीवुड इंडस्ट्री में जेंडर इक्वालिटी को लेकर हसीनाओं को काफी कुछ झेलना पड़ता है. आज के समय में भी एक्ट्रेसेस को हीरो के मुकाबले नीचे दिखाया जाता है. नुसरत भरूचा, अनन्या पांडे, दीपिका पादुकोण से लेकर कंगनमा रनौत तक कई एक्ट्रेस इस बारे में बात कर चुकी हैं. अब हाल ही में एक्ट्रेस कृति सेनन को यूएनएफपीए इंडिया ने जेंडर इक्वालिटी का ब्रैंड एंबेसेडर बनाया. इस दौरान कृति ने इंडस्ट्री में उनके साथ हो रहे भेदभाव और कई बार एक्टर के सामने  छोटा महसूस कराने को लेकर बात की.

जेंडर इक्वालिटी को लेकर क्या बोलीं कृति

Advertisment

एक न्यूज चैनल से बात करते हुए, कृति ने जेंडर इक्वालिटी के बारे में अपना अनुभव शेयर किया. एक्ट्रेस ने इस दौरान बताया कि  उनकी बहन और उनके बीच में कभी भेदभाव नहीं किया गया. एक्ट्रेस ने कहा- 'मेरी बहन और मुझे कभी भी लड़कियां होने के कारण सीमितता का एहसास नहीं हुआ.मेरी मां ने हमेशा कहां, जो करना है वो करो. मेरी मां ऐसे दौर में पली-बढ़ीं जब लड़कों को बहुत सी ऐसी चीजें करने की इजाजत थी जो लड़कियों को नहीं थी. लड़कियों को घर पर रहना, खाना बनाना और नियमों का पालन करना होता था. वो तैरना या डांस सीखना चाहती थीं, लेकिन सीख नहीं पाईं. उन्होंने संघर्ष किया और एक प्रोफेसर बनीं.'

इंडस्ट्री में चाहती हैं बराबरी का दर्जा

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कृति ने कई बार भेदभाव का सामना किया है. उन्होंने कहा- 'ऐसा ज्यादा बार नहीं हुआ है, लेकिन छोटी-छोटी बातें, जैसे मेल एक्टर्स को बेहतर कार या कमरा मिलना, बात कार की नहीं है, बल्कि मुझे फीमेल होने के कारण छोटा महसूस न कराने की है. मुझे बस बराबरी का दर्जा दो.' कृति ने आगे कहा- 'कभी-कभी तो असिस्टेंट डायरेक्टर की भी आदत होती है कि वे पहले फीमेल एक्ट्रेस को बुलाते हैं और बाद में मेल एक्टर का इंतजार करते हैं. मुझे उन्हें ऐसा न करने के लिए कहना पड़ा है. इस सोच को बदलने की जरूरत है.'

ये भी पढ़ें- एक्टिंग में हुआ फेल, तो विदेश जा बसा ये एक्टर, बिजनेस से बना डाला करोड़ों का एम्पायर

ये भी पढ़ें- कुनिका सदानंद का था कुमार सानू संग 6 साल का अफेयर, भनक लगते ही सिंगर की पत्नी ने उठाया था ये कदम

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Kriti Sanon actress kriti sanon
Advertisment