/newsnation/media/media_files/2025/09/02/vivek-2025-09-02-16-19-09.jpg)
Vivek Oberoi Photograph: (Instagram)
Bollywood Actor Net Worth: हम जिस बॉलीवुड एक्टर की बात कर रहे हैं, वो अब फिल्मों में कम ही नजर आते हैं. एक्टिंग से ज्यादा ये एक्टर बिजनेस की दुनिया में अपना कमाल दिखा रहे हैं. उन्होंने फिल्मों में काम करते हुए ज्यादा पैसा नहीं कमाया. लेकिन बिजनेसमैन बनने के बाद वो करोड़ों के मालिक बन गए है. एक्टर चार साल पहले दुबई में शिफ्ट हो गए थे और उनकी संपत्ति 1200 करोड़ रुपये हो गई है. चलिए जानते हैं, कौन है ये एक्टर और इनके बिजनेस के बारे में-
क्या है इस एक्टर का नाम?
हम बात कर रहे हैं, साल 2002 में राम गोपाल वर्मा की फिल्म कंपनी से डेब्यू करने वाले विवेक ओबरॉय की, जो 3 सितंबर को अपना 49वां जन्मदिन (Vivek Oberoi Birthday) मना रेह हैं. विवेक ने बॉलीवुड में रोड, साथिया, दम, डरना मना है, युवा, मस्ती, काल, ओंकारा, नक्ष, शूटआउट एट लोखंडवाला, मस्ती जैसी कई फिल्मों में काम किया है. लेकिन बॉलीवुड में उनका करियर अच्छे से चल नहीं पाया. ऐसे में एक्टर फिल्मों में कम ही नजर आते हैं. करीब चार साल पहले विवेक मुंबई थोड़ दुबई में शिफ्ट हो गए थे और वहां उन्होंने बिजनेस कर पैसे कमाए.
दुबई जाकर बदली जिंदगी
विवेक ने ‘Dubai Property Insider’ को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि दुबई शिफ्ट होने के बाद उनकी जिंदगी बदल गई. एक्टर ने कहा था- 'मैं शुरू में कोविड के दौरान यहां (UAE) आया था. यह एक छोटा सा कदम था और मुझे यह अनुभव बहुत पसंद आया. मैंने अपने परिवार से पूछा और सभी लोगों ने मेरा सपोर्ट किया. यह घर के इतने करीब है कि हमें ऐसा नहीं लगता कि हम दूर हैं. हम वीकेंड पर घर जाते हैं, हर छुट्टी पर घर जाते हैं और अब धीरे-धीरे, पिछले 4 सालों में, यह घर जैसा लगने लगा है.' एक्टर ने कहा कि यूएई का वातावरण उनके सफलता का सबसे बड़ा कारण है.
विवेक ओबेरॉय के बिजनेस
विवेक ओबेरॉय अब एक्टर ही नहीं, बल्कि बड़े बिजनेस मेन बन गए हैं. उनकी ना केवल इंडिया बल्कि विदेशों में भी कई कंपनी है. इसके साथ विवेक स्टॉक मार्केट में भी काम करते हैं. एक्टर ने जिन कंपनियों में निवेश किया है और जिन्हें खुद खड़ा किया है, उनमें BNW Real Estate, Solitario, Impresario Global Rutland Square, Spirits, ReadyAssist शामिल है. वहीं, फिल्मों की बात करें तो विवेक को आखिरी बार केसरी वीर में देखा गया. हालांकि, फिल्मों में विवेक ओबेरॉय कम ही नजर आते हैं और उनका पूरा फोकस बिजनेस पर है. नेटवर्थ की बात करें तो एक्टर की कुल संपत्ति (Vivek Oberoi Networth) 1200 करोड़ रुपये हो गई है.
ये भी पढ़ें- करोड़ों की मालकिन हैं हेमा मालिनी, एक साथ बेचे दो अपार्टमेंट, जानें कितनी है नेटवर्थ?
ये भी पढ़ें- दिलजीत ने 10 गांव, तो इस एक्टर ने 200 घरों को लिया गोद, पंजाब बाढ़ सपोर्ट में आए ये सेलेब्स