करोड़ों की मालकिन हैं हेमा मालिनी, एक साथ बेचे दो अपार्टमेंट, जानें कितनी है नेटवर्थ?

Hema Malini Net Worth: बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने हाल ही में करोड़ों की प्रॉपर्टी बेची है. ऐसे में जानते हैं, एक्ट्रेस की नेटवर्थ के बारे में-

Hema Malini Net Worth: बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने हाल ही में करोड़ों की प्रॉपर्टी बेची है. ऐसे में जानते हैं, एक्ट्रेस की नेटवर्थ के बारे में-

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Hema Malini

Hema Malini Photograph: (Social Media)

Hema Malini Net Worth: बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने बड़े पर्दे पर अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर खास जगह बनाई है. उन्होंने अपने हर किरदार को खूबसूरती से निभाया है. फिर चाहे वो 'शोले' में धन्नो की बक बक करती बसंती का किरदार हो, ड्रीम गर्ल हो, मीरा बाई हो या फिर स्वामी विवेकानंद की मां दुर्गा हो. एक्ट्रेस ने हर रोल को शिद्दत से निभाया और एक अलग मुकाम हासिल किया. अपनी मेहनत और लगन से हेमा मालिनी आज करोड़ों की मालकिन हैं और हाल ही में करोड़ों की प्रॉपर्टी डील के चलते सुर्खियों में आ गई हैं.

Advertisment

हेमा मालिनी ने बेचे दो अपार्टमेंट

हाल ही में हेमा मालिनी को लेकर खबर आई है कि उन्होंने मुंबई के ओशिवारा में स्थित अपने दो अपार्टमेंट बेच दिए हैं. स्क्वायरयार्ड्स.कॉम द्वारा प्राप्त संपत्ति पंजीकरण दस्तावेजों के अनुसार, एक्ट्रेस ने अपने ये अपार्टमेंट 12.50 करोड़ रुपये में बेचे हैं, जो ओबेरॉय स्प्रिंग्स सोसाइटी में स्थित हैं. इन दोनों फ्लैटों का आकार एक जैसा है. वहीं, हर एक का कारपेट एरिया 847 वर्ग फुट और निर्मित क्षेत्रफल 1,017 वर्ग फुट है. साथ ही ये जानकारी भी सामने आई है कि एक्ट्रेस को इन दोनों सौदों के लिए करीब 31.25 लाख रुपये की स्टाम्प ड्यूटी और 30,000 रुपये रजिस्ट्रेशन चार्ज भी चुकाया गया.

हेमा मालिनी की नेटवर्थ

हेमा मालिनी एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ मथुरा से सांसद भी हैं. पिछले साल मथुरा से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन के दौरान दाखिल हलफनामे के अनुसार, एक्ट्रेस की कुल संपत्ति (Hema Malini Net Worth) करीब करीब 122.19 करोड़ रुपये है.  जिसमें 1.42 करोड़ रुपये की देनदारियां शामिल है. एक्ट्रेस के पास कई प्रोपर्टीज भी हैं, जिसमें जमीन, फ्लैट और बंगला शामिल है. वहीं, एक्ट्रेस के पास कई लग्जरी गाड़ियां भी है और हाल ही में उन्होंने अपनी लग्जरी कारों के कलेक्शन में एमजी एम9 को भी शामिल किया है.

ये भी पढ़ें- देवी के वस्त्र बदलने को लेकर आपस में भिड़े एक्स कपल पारस और पवित्रा, एक दूसरे पर साध रहे निशाना

ये भी पढ़ें- युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद दोबारा प्यार करना चाहती हैं धनश्री वर्मा, बोलीं- 'मैं मेनिफेस्ट कर रही हूं'

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Hema Malini latest entertainment news latest news in Hindi Actress Hema Malini hema malini networth मनोरंजन न्यूज़
Advertisment