देवी के वस्त्र बदलने को लेकर आपस में भिड़े एक्स कपल पारस और पवित्रा, एक दूसरे पर साध रहे निशाना

Pavitra Punia-Paras Chhabra Controversy: पवित्रा पुनिया और पारस छाबड़ा के बीच इन दिनों जबरदस्त जुबानी जंग देखने को मिल रही है. चलिए जानते हैं, क्या है पूरा मामला-

Pavitra Punia-Paras Chhabra Controversy: पवित्रा पुनिया और पारस छाबड़ा के बीच इन दिनों जबरदस्त जुबानी जंग देखने को मिल रही है. चलिए जानते हैं, क्या है पूरा मामला-

author-image
Sezal Thakur
New Update
Pavitra Punia-Paras Chhabra

Pavitra Punia-Paras Chhabra Photograph: (Instagram)

Pavitra Punia-Paras Chhabra Controversy: टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम पवित्रा पुनिया अपने काम से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही हैं. पिछले काफी समय से एक्ट्रेस आत्याधमिक की ओर जुड़ गई है. वहीं, कुछ समय पहले एक्ट्रेस ने देवी की मूर्तियों के वस्त्र पुरुष द्वारा बदले जाने को गलत बताया था. जिसके बाद एक्टर पारस छाबड़ा ने वीडियो बनाकर पलटवार किय था और कहा था कि इसमें कोई गलत बात नहीं है. वहीं, अब पारस के बयान पर पवित्रा ने उन्हें खरी खोटी सुनाई है. 

पवित्रा ने पारस को बताया बेवकूफ

Advertisment

पवित्रा पुनिया ने टेली मसाला को दिए इंटरव्यू में कहा- 'पहली बात तो यह है कि इंसान और भगवान में बहुत फर्क होता है. आपने उनको देखा भी नहीं, वह एहसास-रूह है जो सही-गलत बताता है. अगर आपने अपनी मां की सेवा भी की है तो जिस समय वह जाती है, मर्द उसको स्नाना नहीं कराता. ये कोई भी धर्म ले लीजिए आप.' पवित्रा ने पारस की वीडियो का जिक्र करते हुए कहा- 'एक और बात हुई थी, मूर्ति भी तो आदमी बनाते हैं. कितने बेवकूफ हो तुम, बॉडी में जब तक आत्मा न हो, तब तक वो डेड बॉडी है, उससे पहले उसका अस्तित्व नहीं.'

'दूसरों के नाम पर ले रहे लाइमलाइट'

पवित्रा ने आगे कहा- 'मंदिरों में देवी की मूर्ति के कपड़े आदमी कैसे बदल सकता है, ये मेरा स्टेटमेंट था. मंदिरों में उस मां के अंदर प्राण होते हैं, उनकी प्राण प्रतिष्ठा की जाती है, जब वो वहां से आती है. जब मूर्तिकार उसे बना रहा है, तो उसमें मां है ही नहीं. उसे वह आकार देता है.आत्मा तो बाद में डलेगी.' इस दौरान पवित्रा ने पारस को दूसरों के नाम पर लाइमलाइट लेने की बात कही. एक्ट्रेस ने कहा- 'क्यों दूसरों की कुंडलियां देखकर बताना है कि कौन कब जाएगा, कौन आएगा. दूसरों के नाम पर लाइमलाइट लेना अच्छी चीज नहीं.'

पारस छाबड़ा ने क्या कहा था?

दरअसल, जब पवित्रा ने कहा था की पुरुष देवी के कपड़े नहीं बदल सकते तो पारस ने वीडियो बनाया था. उन्होंने कहा था- 'आप ये राधा रानी का श्रीविगृह देखिए. ऐसा क्या है इनके श्रीविगृह में, जो कि एक मर्द को सोचना चाहिए कि मैं अपनी देवी, अपने भगवान को तैयार नहीं कर सकता. कर सकता हूं न? कपड़े तो पहने हुए हैं पूरा शृंगार हुआ है. ये तो जब हम अपने घर में रखते हैं, या मंदिर में रखते हैं, तो सारी मूर्तियों पर कपड़े पहले से ही होते हैं. उन पर अलग शृंगार करके उनको और सुंदर बनाया जाता है.' बता दें, पारस और पवित्रा एक दूसरे को डेट कर चुके हैं, हालांकि दोनों का ब्रेकअप हो गया था.

ये भी पढ़ें- युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद दोबारा प्यार करना चाहती हैं धनश्री वर्मा, बोलीं- 'मैं मेनिफेस्ट कर रही हूं'

ये भी पढ़ें-'मैं एक अलग दुनिया में चली गई', महाकाल के दर्शन कर नुसरत भरूचा ने बयां किया अनुभव

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi paras chhabra Relationship Paras Chhabra Pavitra Punia pavitra punia controversy
Advertisment