'मैं एक अलग दुनिया में चली गई', महाकाल के दर्शन कर नुसरत भरूचा ने बयां किया अनुभव

Nushrratt Bharuccha: महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन करने कई फिल्मी सितारे पहुंचते हैं. अब हाल ही में एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने भी बाबा के दर्शन किए और अपना अनुभव शेयर किया.

Nushrratt Bharuccha: महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन करने कई फिल्मी सितारे पहुंचते हैं. अब हाल ही में एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने भी बाबा के दर्शन किए और अपना अनुभव शेयर किया.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Nushrratt Bharuccha

Nushrratt Bharuccha Photograph: (ANI)

Nushrratt Bharuccha: मध्य प्रदेश के उज्जैन में बाबा महाकालेश्वर (Mahakaleshwar Mandir) के दर्शन करने देश-विदेश से लोग पहुंचते हैं. बाबा महाकाल के दरबार में  कई फिल्मी सितारें भी भस्म आरती देखने और महाकाल का आशीर्वाद लेने आते हैं. इसी कड़ी में बॉलीवुड एक्ट्रेस  नुसरत भरूचा भी उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचीं और विशेष पूजा-अर्चना की. एक्ट्रेस ने  महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और भस्म आरती देखी. इस दौरान उन्होंने अपना अनुभव भी शेयर किया.

Advertisment

बाबा की भक्ति में लीन नजर आईं एक्ट्रेस

महाकालेश्वर मंदिर पहुंची नुसरत भरूचा ने नंदी हॉल में भगवान शिव के दर्शन किए. उन्होंने सुबह की भस्म आरती से लेकर बाबा का श्रृंगार देखा. इस दौरान एक्ट्रेस सफेद कलर के सूट पहने बाबा की भक्ति में लीन नजर आईं. एक्ट्रेस हाथ जोड़े एकटक बाबा का निहारती दिखीं. उन्होंने अपने माथे पर तीलक लगाया हुआ था. दर्शन करने के बाद नुसरत बेहद ही खुश नजर आईं और उन्होंने अपना अनुभव शेयर किया. एक्ट्रेस ने बताया कि वो इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकती हैं. 

'मैं एक अलग दुनिया में चली गई'

महाकाल के दर्शन करने के बाद नुसरत ने कहा- 'मैं ये अनुभव सच में शब्दों में बयां नहीं कर सकती. वहां बैठे-बैठे जो भी हो रहा था, वो देख के समझ ही नहीं आ रहा था कि कैसे हो रहा है. उनके श्रृंगार से लेकर आरती के अंत होने तक, वो जो 2 घंटे तक मुझे ऐसा लगा कि मैं एक अलग दुनिया में चली गई थी. मैं सिर्फ महादेव और महाकाल का नाम लेके बैठी थी.' एक्ट्रेस ने आगे कहा- 'बहुत अच्छा लगता है देखकर, इतने लोग आते हैं. सारे पुजारी जी भी अच्छे से बात कर रहे हैं, हमें समझा रहे थे, कैसे क्या करना है.' भस्म आरती को लेकर नुसरत ने कहा ये जब आप देखोगे तभी अनुभव कर सकते हो.'

ये भी पढ़ें- नंगे पांव बप्पा के दर्शन करने पहुंचे सलमान खान, देखकर फैंस हुए इंप्रेस, बोले- 'ये है असली भारतीय आदमी'

ये भी पढ़ें- मां श्रीदेवी की तरह डबल रोल निभाएंगी जान्हवी कपूर, इस फिल्म के रीमेक में आएंगी नजर

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Mahakal latest news in Hindi Nushrat Bharucha nushrat bharucha news ujjain mahakal मनोरंजन न्यूज़
Advertisment