मां श्रीदेवी की तरह डबल रोल निभाएंगी जान्हवी कपूर, इस फिल्म के रीमेक में आएंगी नजर

Janhvi Kapoor in Sridevi Chaalbaaz Remake: जान्हवी कपूर के हाथ एक बड़ी फिल्म लगी है. खबर है कि अब एक्ट्रेस अपनी मां श्रीदेवी की फिल्म के रीमेक में नजर आने वाली हैं.

Janhvi Kapoor in Sridevi Chaalbaaz Remake: जान्हवी कपूर के हाथ एक बड़ी फिल्म लगी है. खबर है कि अब एक्ट्रेस अपनी मां श्रीदेवी की फिल्म के रीमेक में नजर आने वाली हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Jahnvi Kapoor-Sri Devi

Jahnvi Kapoor-Sri Devi Photograph: (Social Media)

Janhvi Kapoor in Sridevi Chaalbaaz Remake: जान्हवी कपूर इन दिनों सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म परम सुंदरी में नजर आ रही हैं. हाल ही में फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं, एक्ट्रेस जल्द ही वरुण धवन के साथ 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में भी नजर आने वाली हैं. जान्हवी बॉलीवुड की उन स्टारकिड्स में हैं, जिनके पास फिल्मों की कमी नहीं है. अब एक्ट्रेस के हाथ एक और बड़ा प्रोजेक्ट लगा है. खबर है कि वो अपनी मां श्रीदेवी की फिल्म के रीमेक में नजर आने वाली हैं.

मां की फिल्म के रीमेक में जान्हवी

Advertisment

जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) अपने अब तक के करियर में कई अलग-अलग तरह के किरदार निभा चुकी हैं. लेकिन इस बार एक्ट्रेस की मेहनत डबल होने वाली है. दरअसल, मां श्रीदेवी की जिस फिल्म के रीमेक में जान्हवी नजर आने वाली हैं, उसका नाम साल 1989 में आई फिल्म चालबाज (Chaalbaaz) है, जिसमें श्री ने डबल रोल निभाया था और अब जान्हवी भी ये किरदार निभाते नजर आएंगी. वहीं, एक रिपोर्ट के मुताबिक, जान्हवी को जब उनकी मां की फिल्म ऑफर हुई तो उन्होंने बिना कुछ सोचे इस करने के लिए हामी भर दी, क्योंकि इससे उनके काफी इमोशन जुड़े हैं. हालांकि इस बीच उन्हें डर भी सता रहा है.

जान्हवी को सता रहा ये डर 

फ्री प्रेस जर्नल की एक खबर के मुताबिक, 'जान्हवी कपूर के लिए चालबाज महज एक फिल्म नहीं, उससे कई ज्यादा है. एक्ट्रेस ने इस फिल्म को करने के लिए हां तो बोल दिया है. लेकिन वो अपनी मां के आइकोनिक किरदार को निभाने के लिए डर रही हैं और सावधानी बरत रही हैं.' खबर ये भी है कि एक्ट्रेस अपने करीबी लोगों ने इसे लेकर राय भी ले रही हैं. उन्हें कहीं ना कहीं डर है कि वो अपनी मां के इस किरदार को सही से निभा पाएंगी या नहीं, और उन्हें मां के साथ तुलमा किए जाने की भी चिंता है. वहीं, जान्हवी इस प्रोजेक्ट के लिए एक्साइटेड भी हैं.' फिलहाल एक्ट्रेस के इस फिल्म को करने को लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है. 

ये भी पढ़ें- वो स्टार जिसकी घर में मूर्ती रखते हैं लोग, रोज करते हैं पूजा, देखकर एक्टर को लगता है डर

ये भी पढ़ें- आपको भी क्राइम थ्रिलर फिल्में हैं पसंद, तो जियो हॉटस्टार पर इन फिल्मों और सीरीज को ना करें मिस

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Sri Devi actress janhvi kapoor janhvi Kapoor
Advertisment