/newsnation/media/media_files/2025/09/01/kiccha-sudeep-2025-09-01-16-00-23.jpg)
Kiccha Sudeep Photograph: (Instagram)
Actor Life Story: बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक कई ऐसे स्टार्स है, जिनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं. फैंस अपने फेवरेट स्टार्स की एक झलक के लिए तरसते हैं. साउथ इंडस्ट्री में तो फैंस का क्रेज अलग ही लेवल पर देखने को मिलता है. लोग अपने फेवरेट स्टार्स की पूजा करते हैं. हम एक ऐसे ही एक्टर की बात करने जा रहे हैं, जिनकी पूजा कोई फैन नहीं, बल्कि एक पूरा गांव करता है. इस एक्टर ने खुद इस बारे में बताया था. उन्होंने इस दौरान ये भी कहा था कि उन्हें ये सब देखकर डर लगता है.
कौन है ये एक्टर?
हम बात कर रहे हैं, कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप की, जो 2 सितंबर को अपना 52वां जन्मदिन (Kiccha Sudeep Birthday) मना रहे हैं. किच्चा ने साउथ फिल्मों में ही नहीं, बॉलीवुड में भी काम किया है. एक्टर ने सलमान खान संग फिल्म दबंग 3 में देखा गया था, जिसमें उन्होंने विलेन का किरदार निभाया था. किच्चा की तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं. उन्होंने कर्ली टेल्स को दिए इंटरव्यू में बताया था कि कई लोग ऐसे हैं जिन्होंने अपनी पूरी बॉडी पर उनके नाम और तस्वीर के टैटू बनवाए हुए हैं. इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि एक आदमी अपनी पत्नी और बेटी के साथ 15 दिन पैदल चलकर उनसे मिलने आए थे.
गांव में होती है एक्टर की पूजा
किच्चा ने अपने इस इंटरव्यू में ये भी बताया था कि लोग उनकी पूजा करते हैं. किच्चा सुदीप ने कहा था- 'कुछ लोग हैं जिन्होंने मेरे नाम पर मंदिर बनवाया है, वो लोग मेरी मूर्ति अपने घर में रखते हैं और उसकी पूजा करते हैं. एक गांव है जिसके हर घर में मेरी तस्वीर है और वह हर सुबह मेरी पूजा करते हैं. इससे मुझे डर लगता है. जब लोग मुझे वहां बुलाते हैं तो मैं डर जाता हूं. मैं ये पोजिशन कभी नहीं चाहता था.' किच्चा के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म मैक्स में देखा गया. वहीं, इससे पहले वो कब्जा में भी नजर आए थे. वहीं, अब एक्टर BRB में नजर आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- ऑन स्क्रीन बहन की मौत से टूटी अंकिता लोखंडे, फोटो शेयर कर बोलीं- 'हर आंसू और हर पल के लिए शुक्रिया'
ये भी पढ़ें-Munjya 2: हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा बनी 'लापता लेडीज' की हसीना, क्या मुंजा एक्ट्रेस को करेगी रिप्लेस?