/newsnation/media/media_files/2025/09/01/ankita-lokhande-2025-09-01-14-53-57.jpg)
Ankita Lokhande Photograph: (Instagram)
Ankita Lokhande on Priya Marathe Death: मराठी से लेकर हिंदी टीवी में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस प्रिया मराठे ने बीते दिन इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. प्रिया बीते ढाई सालों से कैंसर से जूझ रही थीं और 38 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. प्रिया को टीवी शो पवित्रा रिश्ता में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के बहन के किरदार में देखा गया था. वहीं, अब अपनी ऑन स्क्रीन बहन की मौत से एक्ट्रेस का बुरा हाल हो गया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.
अंकिता ने प्रिया के साथ शेयर की फोटोज
प्रिया मराठे की मौत के बाद अंकिता लोखंडे ने उनके साथ अपनी कई फोटोज शेयर की है. इसी के साथ उन्होंने लिखा- 'प्रिया 'पवित्र रिश्ता' के सेट पर मेरी पहली दोस्त थी. मैं प्रार्थना और प्रिया, हमारी छोटी सी गैंग. हम जब साथ होते थे तो अलग ही मजा आता था. प्रिया, प्रार्थना और मैं एक-दूजे को प्यार से मराठी में वेडी बुलाया करते थे, बहुत ही खास बॉन्ड था. अच्छे दिनों में तो ये मेरे साथ थी ही, बुरे दिनों में भी इसने मुझे थामा है. मुझे जब भी जरूरत रही प्रिया हमेशा हाजिर होती थी. गणपति बप्पा के दौरान प्रिया कभी भी गौरी महाआरती में आना नहीं छोड़ती थी. इस साल मैं तुम्हें याद करते हुए तुम्हारी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रही हूं मेरी वेडी.'
अंकिता ने प्रिया का किया शुक्रिया
अंकिता ने अपने पोस्ट में आगे लिखा- 'प्रिया सबसे ज्यादा ताकतवर थी, क्योंकि उसने बहुत ही साहस के साथ हर लड़ाई लड़ी. मेरा दिल टूट रहा है ये लिखते हुए. उसे खोना ये याद दिलाता है कि हमें नहीं पता कि एक मुस्कान के पीछे इंसान क्या जंग लड़ रहा है इसलिए हमेशा दयालु रहें. प्रिया तुम हमेशा मेरे दिल में, मेरी यादों में रहोगी. हर हंसी के लिए, हर आंसू और हर पल के लिए शुक्रिया. जब तक हम दोबारा मिलते हैं, ओम शांति.' बता दें, पिछले दो-ढाई सालों से प्रिया कैंसर से जूझ रही थीं, वो पहले ठीक हो गई थी, लेकिन बाद में उन्हें फिर से कैंसर हो गया और उनकी इलाज के बावजूद उनकी हालत बिगड़ती गई और 31 अगस्त को वो इस दुनिया को छोड़कर चली गई.
ये भी पढ़ें- Munjya 2: हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा बनी 'लापता लेडीज' की हसीना, क्या मुंजा एक्ट्रेस को करेगी रिप्लेस?