Munjya 2: हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा बनी 'लापता लेडीज' की हसीना, क्या मुंजा एक्ट्रेस को करेगी रिप्लेस?

Munjya 2 Caste: दिनेश विजान के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स में एक और एक्ट्रेस की एंट्री हो गई है. मुंजा 2 में लापता लेडीज की ये हसीना नजर आने वाली है.

Munjya 2 Caste: दिनेश विजान के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स में एक और एक्ट्रेस की एंट्री हो गई है. मुंजा 2 में लापता लेडीज की ये हसीना नजर आने वाली है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Munjya

Munjya Photograph: (Social Media/Instagram)

Munjya 2 Caste: हॉरर फिल्म का नाम आते ही कई तरह के ख्याल मन में आने शुरू हो जाते हैं. कही डर का साया तो कही रूह को कंपा देने वाली दस्तक दिल की धड़कनों को तेज कर देती है. ऐसी ही एक फिल्म लेकर आए थे दिनेश विजान जिसने सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया था, जिसका नाम है मुंजा. मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की इस फिल्म को लोगों ने इतना पसंद किया है कि इसके सीक्वल की तैयारियां शुरू होने लगी है. अब खबर है कि मुंजा 2 में लापता लेडीज की हसीना की एंट्री हो गई है. 

किसकी हुई मुंजा 2 में एंट्री? 

Advertisment

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैडॉक फिल्म्स ने मुंजा 2 (Munjya 2 Movie) पर काम करना शुरू कर दिया है और इन दिनों फिल्म की कास्टिंग को लेकर काम चल रहा है. इस बीच खबर आ रही है कि फिल्म में लापता लेडीज की एक्ट्रेस प्रतिभा रांटा (Pratibha Ranta) की एंट्री हो चुकी है.  बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के मुताबिक, प्रतिभा रांटा मुंजा 2 में अहम रोल निभाती नजर आएंगी. एक तरफ जहां हसीना का नाम फिल्म से जुड़ा है, वहीं ये खबर उड़ने लगी है कि क्या प्रतिभा ने मुंजा एक्ट्रेस शरवरी वाघ (Sharvari Wagh) को रिप्लेस किया है. 

क्या प्रतिभा ने शरवरी का किया रिप्लेस?

बता दें, प्रतिभा रांटा ने मुंजा 2 में शरवरी को रिप्लेस नहीं किया. उनका किरदार अलग होने वाला है. प्रतिभा का किरदार शो में नए ट्विस्ट एंड टर्न्स लेकर आने वाला है. फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर शरवरी ही नजर आएंगी. वहीं, मुंजा 2 की शूटिंग को लेकर बात करें तो खबरों के मुताबिक, साल 2025 के अंत से इसकी शुरुआत होगी. फिल्म में अभय वर्मा, शरवरी वाघ और प्रतिभा रांटा तो नजर आएंगे ही इसके अलावा भी कई किरदार फिल्म से जुड़ सकते हैं. हो सकता है कि मेकर्स जल्द ही मुंजा 2 की स्टारकास्ट का ऐलान कर दे. मुंजा की बात करें तो कम बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों की कमाई करके कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे.

ये भी पढ़ें- धर्मेंद्र की पहली पत्नी के बर्थडे पर बेटों ने लुटाया प्यार, इस खास अंदाज में सनी-बॉबी ने मां को किया विश

ये भी पढ़ें- पहले पति और अब बेटी के नाम से जान रहे लोग, खुद की पहचान ना मिलने पर आलिया भट्ट की मां ने कही ये बात

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Laapataa Ladies Actress Pratibha Ranta Sharvari Wagh Munjya 2
Advertisment