/newsnation/media/media_files/2025/09/01/prakash-kaur-2025-09-01-13-19-41.jpg)
Prakash Kaur-Sunny Deol-Bobby Deol Photograph: (Instagram)
Prakash Kaur Birthday: दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) ने दो शादियां की हैं. उनकी पहली पत्नी का नाम प्रकाश कौर है और उन्होंने दूसरी शादी एक्ट्रेस हेमा मालिनी से की थी. लेकिन धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकार लाइमलाइट से दूर रहती हैं. उन्हें पब्लिक में कम ही देखा जाता है. हालांकि सनी देओल (Sunny Deol) और बॉबी (Bobby Deol) सोशल मीडिया पर अपनी मां की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. अब 1 सितंबर को प्रकाश कौर अपना जन्मदिन मना रही हैं, ऐसे में सनी और बॉबी ने अपनी मां को खास अंदाज में विश किया है. दोनों ने उनकी अनसीन फोटोज शेयर की है.
सनी ने इस खास अंदाज में किया विश
प्रकाश कौर के जन्मदिन (Prakash Kaur Birthday) को उनके दोनों बेटों ने यादगार बना दिया है. सनी और बॉबी देओल ने खास अंदाज में अपनी मां को विश किया है. सनी देओल ने अपनी मां के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. फोटो में सनी सिर पर पगड़ी बांधे दिखाई दे रहे हैं. वहीं, उनकी मां येलो सूट में नजर आईं. सनी ने फोटो के कैप्शन में लिखा- ' हैप्पी बर्थडे मम्मा. लूव यू.' वहीं, बॉबी देओल ने भी मां संग एक प्यारी तस्वीर शेयर की है.जिसमें वो अपनी मां को प्यार से गले लगाए दिखाई दे रहे हैं. इसके कैप्शन में एक्टर ने लिखा- 'लव यू मां, हैप्पी बर्थडे.'
धर्मेंद्र और प्रकाश कौर का रिश्ता
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने 19 साल की उम्र में प्रकाश कौर से शादी की थी. दोनों की शादी 12 जून 1954 में हुई थी. धर्मेंद्र और प्रकाश के चार बच्चे हैं. दो बेटे सनी देओल और बॉबी देओल. वहीं दो बेटियां अजीता और विजीता. लेकिन धर्मेंद्र ने प्रकाश कौर को तलाक दिए बिना धर्म बदलकर एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) से शादी की थी. कहा जाता है कि हेमा मालिनी शादी के बाद कभी ससुराल नहीं गईं. वहीं कहा तो ये भी जाता है कि शादी के बाद हेमा कभी अपनी सौतन प्रकाश कौर से नहीं मिलीं. वहीं, धर्मेंद्र की आज भी दोनों शादियां कायम हैं.
ये भी पढ़ें- पहले पति और अब बेटी के नाम से जान रहे लोग, खुद की पहचान ना मिलने पर आलिया भट्ट की मां ने कही ये बात
ये भी पढ़ें- 'बीफ' नहीं खाता सलमान खान का पूरा परिवार, पिता सलीम ने खुद बताई खास वजह