/newsnation/media/media_files/2025/09/01/salim-khan-with-family-2025-09-01-10-38-14.jpg)
Salim Khan With Family Photograph: (Social Media)
Salim Khan on not Eating Beef: बॉलीवुड के फेमस स्क्रिप्ट राइट और सलमान खान (Salman Khan) के पिता सलीम खान मीडिया के सामने कम ही नजर आते हैं और लाइमलाइट से दूर रहते हैं. लेकिन जब भी वो पर्सनल लाइफ को लेकर बात करते हैं तो बेबाकी से चीजों को लेकर बोलते हैं. हाल ही में पूरे खान परिवार ने एक साथ गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया था. इस बीच अब सलीम खान ने खुलासा किया है कि उनका पूरा परिवार गोमांस यानि की बीफ नहीं खाता है. सलीम ने इसके पीछे की वजह भी बताई है, चलिए जानते हैं इस बारे में-
बीफ नहीं खाता सलमान खान का परिवार
दरअसल, सलमान खान के पिता सलीम खान ने हाल ही में फ्री प्रेस जर्नल से बात की है. इस दौरान उन्होंने बताया कि उनका परिवार गोमांस नहीं खाता है. उन्होंने कहा- 'इंदौर से लेकर आज तक हमने कभी बीफ नहीं खाया है. बीफ को अधिकांश मुस्लिमान खाते हैं, क्योंकि यह सबसे सस्ता मांस है. कुछ इसे पालतू कुत्तों को खिलाने के लिए भी खरीदते हैं, लेकिन पैगंबर मोहम्मद की शिक्षाओं में उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि एक गाय का दूध मां के दूध का एक विकल्प है और यह लाभकारी है. पैगंबर मोहम्मद ने हर धर्म से अच्छी चीजें अपनाई हैं. केवल हलाल मांस खाना, जो यहूदियों से अपनाया गया था, इसे कोषेर कहते हैं.'
हिंदुओं के बीच बिताया सारा जीवन
सलीम खान ने इस दौरान ये भी बताया कि हिंदू त्योहार उनकी जिंदगी का हिस्सा रहे हैं. सलीम खान ने कहा- 'देखिए, मैंने अपना सारा जीवन हिंदुओं के बीच बिताया है. यहां तक कि पुलिस थानों और कॉलोनियों में भी, हम हिंदू त्योहार मनाते थे क्योंकि सिपाही से लेकर हेड कांस्टेबल तक सभी हिंदू थे. इसलिए ऐसा नहीं था कि हमने शादी के बाद ही घर में गणपति रखना शुरू किया. मेरे परिवार को भी मेरी शादी से कोई आपत्ति नहीं थी.' सलीम ने इस दौरान ये भी कहा कि उनके ससूर यानि सलमा खान के पिता ने उनकी शादी से पहले परिवार की जांच की थी. बता दें, सलमा खान का शादी से पहले नाम सुशीला चरक था.
ये भी पढें- प्रेमानंद महाराज से मिले रैपर बादशाह, प्यार, सत्य और रिश्तों को लेकर पूछा ये सवाल
ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या सफेद तो पीले रंग के सूट में छाई आराध्या, बप्पा के दर्शन करने इस अंदाज में पहुंचीं मां-बेटी