/newsnation/media/media_files/2025/09/01/aishwarya-aaradhya-2025-09-01-08-53-13.jpg)
Aishwarya-Aaradhya Photograph: (Instagram @gsbsevamandalmumbai)
Aishwarya Rai-Aaradhya Bachchan: देशभर में इन दिनों गणेश उत्सव (Ganesh Utsav) की धूम देखने को मिल रही है. आम आदमी से लेकर हर बड़ा सितारे इस समय बप्पा की पूजा अर्चना कर रहा है. इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय भी बप्पा की भक्ति में लीन नजर आई. एक्ट्रेस ने अपनी बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) के साथ बप्पा के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद लिया. वहीं, अब दोनों की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं.
गणेशोत्सव पंडाल में पहुंची ऐश्वर्या
दरअसल, गणेश उत्सव के मौके पर ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या के साथ मुंबई के जीएसबी गणपति पंडाल में पहुंची थी. जहां उन्होंने बप्पा का दर्शन किए. सोशल मीडिया पर दोनों का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें दोनों पंडाल में जाते दिख रहे हैं और आराध्या के पीछे ऐश्वर्या चल रही हैं और दोनों के चारों ओर सिक्योरिटी है. मां-बेटी की इस जोड़ी ने इस दौरान अपने फैंस को सेल्फी भी थी और मुस्कुराते हुए उनका अभिवादन किया. ऐश्वर्या और आराध्या की इस सादगी ने लोगों का दिल जीत लिया.
सफेद और भगवा रंग की ड्रेस में छाईं
मां-बेटी के लुक की बात करे तो ऐश्वर्या राय सफेद ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जिसके साथ उन्होंने लाल लिपस्टिक और छोटी सी बिंदी लगाई थी. वहीं, आराध्या भगवा रंग के अनाकली सूट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. आराध्या ने भी माथे पर बिंदी लगाई थी और बालों को खुला रखा था. दोनों ने पंडाल में गणपति बप्पा के सामने हाथ जोड़कर पूजा की. हालांकि इस दौरान दोनों के साथ अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) नजर नहीं आए. लेकिन कुछ समय पहले ऐश्वर्या को बेटी और पति के साथ एयरपोर्ट पर देखा गया था. तीनों एकसाथ वेकेशन से वापस मुंबई आए थे.
ये भी पढ़ें- एक दिन में करीब 50 सिगरेट पीता था ये एक्टर, 140 किलो था वजन, डॉक्टर ने कहा था- 'मर जाओगे'
ये भी पढ़ें- 'आप नहीं तो मैं कुछ नहीं', बर्थडे पर भोलेनाथ की शरण में पहुंची अक्षरा सिंह, गले में लिपटी दिखीं फूलों की माला