एक दिन में करीब 50 सिगरेट पीता था ये एक्टर, 140 किलो था वजन, डॉक्टर ने कहा था- 'मर जाओगे'

Actor Personal Life: ये पॉपुलर एक्टर एक दौर में बहुत ज्यादा स्मोकिंग किया करते थे. इतना ही नहीं, उनका वजन भी करीब 140 किलो हुआ करता था. फिर उन्होंने गजब का ट्रांसफॉर्मेशन किया.

Actor Personal Life: ये पॉपुलर एक्टर एक दौर में बहुत ज्यादा स्मोकिंग किया करते थे. इतना ही नहीं, उनका वजन भी करीब 140 किलो हुआ करता था. फिर उन्होंने गजब का ट्रांसफॉर्मेशन किया.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Ram Kapoor

Ram Kapoor Photograph: (Instagram)

Actor Personal Life: टीवी से लेकर बॉलीवुड फिल्मों में इस एक्टर ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है. ये एक्टर अपने काम के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहे हैं और जिस चीज को लेकर उन्होंने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी वो था उनका ट्रांसफॉर्मेशन. इन्होंने अपनी फिटनेस पर लंबे वक्त तक काम किया. वहीं, एक्टर को लेकर ये भी कहा जाता है कि वो पहले एक दिन में करीब 50 सिगरेट पीते थे. चलिए जानते हैं, कौन है ये एक्टर और इनकी लाइफ से जुड़े कुछ किस्सों के बारे में-

कौन है ये एक्टर? 

Advertisment

हम बात कर रहे हैं, टीवी के पॉपुलर शो 'बड़े अच्छे लगते' हैं में नजर आए राम कपूर की, जो 31 अगस्त को अपना 52वां जन्मदिन (Ram Kapoor Birthday) मना रहे हैं. पिछले काफी समय से एक्टर अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. एक्टर ने 18 महीनों में करीब 44 किलो कम किया है. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में इस बारे में बात कि वो 140 किलो के हुआ करते थे और अपनी सेहत पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते थे. यहां तक कि डॉक्टर ने उनसे कह दिया था कि अगर उन्होंने अपनी लाइफस्टाइल नहीं बदली, तो वो मर जाएंगे. 

एक दिन में पीते थे 50 सिगरेट

वजन को लेकर ही नहीं, राम कपूर के बारे में ये बहुत कम लोग जानते हैं कि वो पहले एक दिन में करीब 50 सिगरेट पी जाते थे, लेकिन एक दिन उन्होंने खुद से ही धूम्रपान छोड़ दिया.इस बारे में राम ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था. उन्होंने कहा- 'मेरी बेटी सिया ने मुझसे पूछा था कि आखिर वो इतनी सिगरेट क्यों पीते हैं? तो बेटी के ऐसे सवाल पूछने के बाद मैंने ठान लिया था कि मैं कभी सिगरेट नहीं पीऊंगा.' राम कपूर ने कई टीवी शोज में काम किया है, जिनमें 'बड़े अच्छे लगते', 'कसम से' शामिल है. वहीं, उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया है, जिनमें हमशक्ल्स, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, शादी के साइड इफेक्ट्स, कुछ कुछ लोचा है शामिल है. वहीं, हाल ही में उन्हें वेब सीरीज मिस्त्री में देखा गया. 

ये भी पढ़ें- गुस्से में इस एक्टर ने की थी सलमान खान की फिल्म, बोलें- 'मुझे सिर्फ मरने के लिए बुला रहे'

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi ram kapoor controversy happy birthday ram kapoor ram kapoor birthday Ram Kapoor
Advertisment