गुस्से में इस एक्टर ने की थी सलमान खान की फिल्म, बोलें- 'मुझे सिर्फ मरने के लिए बुला रहे'

Actor Worked in Salman Khan Film: बॉलीवुड के इस एक्टर ने गुस्से में सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म में काम किया था. अब हाल ही में उन्होंने इस बारे में खुलासे किया.

Actor Worked in Salman Khan Film: बॉलीवुड के इस एक्टर ने गुस्से में सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म में काम किया था. अब हाल ही में उन्होंने इस बारे में खुलासे किया.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
ranvir shorey

ranvir shorey Photograph: (instagram)

Actor Worked in Salman Khan Film: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म टाइगर लोगों की फेवरेट हैं. इस फिल्म के तीन पार्ट्स आए है और सभी ने लोगों के दिलों पर राज किया है.  फिल्म के तीनों पार्ट्स में सलमान के साथ कैटरीना कैफ भी नजर आई थी और दोनों की जोड़ी को लोगों ने बेहद किया था. वहीं, फिल्म में कई कलाकार ऐसे थे जो सपोर्टिंग रोल में नजर आए थे. इन्हीं में एक एक्टर हैं, जिन्हें टाइगर के पहले पार्ट  'एक था टाइगर' और फिर तीसरे पार्ट 'टाइगर 3' में देखा गया था. अब हाल ही में इस एक्टर ने अपने किरदार के बारे में बात की है. 

Advertisment

किस एक्टर ने सलमान की फिल्म में किया काम

दरअसल, हम बात कर रहे हैं सलमान खान की फिल्म टाइगर में गोपी आर्या के किरदार में नजर आए रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) की. अब हाल ही में डिजिटल डॉक्यूमेंट्री संग इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि उन्होंने सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म टाइगर के पहले और तीसरे पार्ट में काम किया था और दूसरे को ठुकरा दिया था. रणवीर ने कहा- 'एक था टाइगर के बाद मुझे टाइगर जिंदा है ऑफर हुई थी. लेकिन दिक्कत ये थी कि उसमें रोल छोटा था. जब सीक्वल की स्क्रिप्ट मिली तो पहले पार्ट के मुकाबले दूसरे पार्ट में मेरा रोल काफी छोटा था. यहां तक कि पैसे भी पहले से कम थे, इसलिए मैंने इसे करने से मना कर दिया था.'

तीसरे पार्ट में गुस्से में किया काम?

वहीं, इंटरव्यू में आगे एक्टर रणवीर शौरी ने बताया कि उन्होंने दूसरा पार्ट ठुकराने के बाद टाइगर के तीसरे पार्ट के ऑफ को क्यों एक्सेप्ट किया. रणवीर ने कहा- 'फिल्म की शुरुआत में मेरे किरदार को मार दिया गया. लेकिन जब तीसरे पार्ट के लिए मेकर्स ने मुझे फिर से अप्रोच किया तो मुझे बहुत गुस्सा आया. 'टाइगर 3' के दौरान एक्टर गिरीश कर्नाड का निधन हो चुका था और इस फिल्म की ओरिजिनल स्टारकास्ट की टीम में सिर्फ मैं ही बचा था.' रणवीर ने आगे कहा- 'आप मुझे वापस सिर्फ मारने के लिए बुला रहे हैं? ठीक है मैं अपने किरदार को मौत देने आ जाऊंगा और गुस्से में मैंने फिल्म में काम किया.'

ये भी पढ़ें- तीन बच्चों की मां बनना चाहती हैं जान्हवी कपूर, खुद बताई इसकी वजह, बोलीं- 'सोच-समझ कर की प्लानिंग'

ये भी पढ़ें- मारपीट करते थे मुनव्वर फारूकी के पिता, परेशान होकर मां ने खाया था जहर, कॉमेडियन ने खुद सुनाई दर्दनाक कहानी

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Salman Khan Katrina Kaif latest entertainment news latest news in Hindi Tiger Zinda Hai ranvir shorey actor ranvir shorey मनोरंजन न्यूज़
Advertisment