पहले पति और अब बेटी के नाम से जान रहे लोग, खुद की पहचान ना मिलने पर आलिया भट्ट की मां ने कही ये बात

Soni Razdan: एक्ट्रेस सोनी राजदान ने हाल ही में खुलासा किया है कि शादी के बाद उन्हें काम मिलना बंद हो गया था. वहीं, उन्होंने अपनी पहचान को लेकर भी बात की.

Soni Razdan: एक्ट्रेस सोनी राजदान ने हाल ही में खुलासा किया है कि शादी के बाद उन्हें काम मिलना बंद हो गया था. वहीं, उन्होंने अपनी पहचान को लेकर भी बात की.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Soni Razdan-Alia-Mahesh Bhatt

Soni Razdan-Alia-Mahesh Bhatt Photograph: (Social Media)

Soni Razdan: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की मां 80 और 90 के शुरुआती दशक में जानी-मानी एक्ट्रेस रही हैं. लेकिन उन्होंने अपने करियर के पीक पर 1986 में फिल्ममेकर महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) संग शादी कर ली थी. जिसके बाद उनके करियर पर काफी गहरा असर पड़ा था. अब हाल ही में सोनी ने इस बारे में बात की है. सोनी ने इस दौरान कहा कि आज की तुलना में पहले शादी के बाद एक्ट्रेसेस के लिए काम करना आसान नहीं था और फिल्मों के ऑफर भी नहीं मिलते थे. 

शादी के बाद नहीं मिला काम

Advertisment

हाल ही में एक न्यूज चैनल संग बातचीत में सोनी राजदान (Soni Razdan) ने खुलासा किया कि शादी के बाद उन्हें काम मिलना बंद हो गया था. सोनी ने कहा- 'मैं इस इंडस्ट्री के बीच रहकर ही बड़ी हुई हूं. मैं कई सालों से यहां हूं. बीते कुछ सालों में इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव आया है. मुझे अब ये एक अलग दुनिया लगती है. मैंने जब शुरुआत की थी, तो मैं काफी अच्छा कर रही थी. फिर अचानक मैंने शादी कर ली. शादी के बाद मुझे कोई काम नहीं मिल रहा था. मुझे कहीं से सुनने को मिला था कि लोग कहते हैं कि अब वो किसी की पत्नी हैं तो उन्हें काम करने की क्या जरूरत है? ये सुनकर मुझे बहुत गुस्सा आया था.' 

पति और बेटी के नाम से जानते हैं लोग

सोनी ने इस दौरान ये भी कहा कि सालों इंडस्ट्री में काम करने के बाद भी लोग उन्हें अलिया भट्ट (Alia Bhatt) की मां और महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) की पत्नी के तौर पर जानते हैं. सोनी राजदान ने कहा- ' मेरी पूरी जिंदगी, आज भी, मैं किसी और की पहचान बनी हुई हूं. मैं बहुत साफ कहना चाहती हूं, मेरी लड़ाई अब भी यही है कि लोग मुझे 'मैं जो हूं' उसी नाम से जानें. मैं अपने परिवारवालों की कामयाबी से बहुत खुश हूं. मैं खुश क्यों न होऊं? शायद मेरी किस्मत में यही लिखा था. अब तो मैं इस बात पर हंस देती हूं. यह थोड़ा अजीब है, लेकिन मैं यह सोचकर आगे बढ़ जाती हूं कि कोई बात नहीं, सब ठीक है.' 

ये भी पढ़ें-'बीफ' नहीं खाता सलमान खान का पूरा परिवार, पिता सलीम ने खुद बताई खास वजह

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: 'बिग बॉस' ने कुनिका की कैप्टेंसी छीन चली नई चाल, इस शख्स को सौंपी घर की कमान

Mahesh Bhatt Alia Bhatt Mother Soni Razdan Soni Razdan
Advertisment