Bigg Boss 19: 'बिग बॉस' ने कुनिका की कैप्टेंसी छीन चली नई चाल, इस शख्स को सौंपी घर की कमान

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के घर में बड़ा धमाल मचने वाला है. कुनिका सदानंद को कप्तानी के पद से हटा दिया गया है और घर वालों ने किसी और को घर की कमान सौंप दी है.

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के घर में बड़ा धमाल मचने वाला है. कुनिका सदानंद को कप्तानी के पद से हटा दिया गया है और घर वालों ने किसी और को घर की कमान सौंप दी है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Bigg Boss 19

Bigg Boss 19 Photograph: (Social Media X)

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 को शुरू हुए एक हफ्ता हो गया है और घर में जमकर हंगामा देखने को मिल रहा है. पहले विकेंड का वार में सलमान खान ने कई कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाई. वहीं, जो घर में कई खोए हुए थे, उन लोगों की भी आंखें खोली और घर में दिखने की सलाह दी. वहीं, शो में घर की पहली कप्तान कुनिका सदानंद (Kunickaa Sadanand) बनी थी. लेकिन अब बिग बॉस ने उन्हें इस पद से हटा दिया है. इसी के साथ घर की नई कमान किसी और को सौंप दी गई है. चलिए जानते हैं.

'बिग बॉस' ने छिन ली कुनिका की कप्तानी

Advertisment

बिग बॉस 19 में  घरवालों के बीच काफी घमासान देखने को मिलने वाला है. अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा की घर में कैप्टेंसी को लेकर बहस छिड़ गई है और घरवालों को कुनिका सदानंद की कप्तानी बर्दाश्त नहीं हो रही है. ऐसे में शो का जो नया प्रोमो सामने आया है, उसमें सभी ने कुनिका को कप्तानी के पद से हटाने की मांग की है, जिसके बाद बिग बॉस ने उनसे ये पद छिन लिया है. इसके बाद अब कुनिका ने गुस्से में घर का काम करने और खाना बनाने से भी मना कर दिया है. वहीं, प्रोमो में थोड़ी झलक दिखाई गई है कि घर वालें किसे अपना नया कप्तान चुनते हैं.

कौन बनेगा घर का नया कप्तान? 

Bigg Boss 19 (7)
Bigg Boss 19

 'बिग बॉस तक' के मुताबिक, अशनूर कौर (Ashnoor Kaur) और अभिषेक बजाज के बीच नई कप्तानी को लेकर टक्कर होती है. जिसमें  घरवालों की राय बंटी हुई नजर आती है. आखिरकार ज्यादातर घरवालों ने अशनूर को समर्थन देते हैं और वो घर की नई कप्तान बन जाती है. इसी के साथ अशनूर को  न सिर्फ  घर के कामों से छूट मिलती है, बल्कि नॉमिनेशन में भी उन्हें इम्युनिटी मिलती है. इसके अलावा बिग बॉस की ओर से उन्हें कुछ खास अधिकार भी दिए जाते हैं, जिसके चलते वो घरवालों को दंड भी दे सकती हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि अशनूर अपनी कप्तानी को किस तरह संभालती हैं.

ये भी पढ़ें- 6 साल की उम्र में सेट पर बेहोश हो गई थी Bigg Boss 19 की ये कंटेस्टेंट, 30 घंटे लगातार करती रही काम

ये भी पढ़ें- 'बीफ' नहीं खाता सलमान खान का पूरा परिवार, पिता सलीम ने खुद बताई खास वजह

Bigg Boss 19 Updates Bigg Boss 19 Contestants Bigg Boss 19:
Advertisment