युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद दोबारा प्यार करना चाहती हैं धनश्री वर्मा, बोलीं- 'मैं मेनिफेस्ट कर रही हूं'

Dhanashree Verma Manifesting Love Again: युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ और एक्ट्रेस धनश्री वर्मा तलाक के बाद एक बार फिर से प्यार की तलाश में हैं. उन्होंने इसे मेनिफेस्ट करने की बात कही.

Dhanashree Verma Manifesting Love Again: युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ और एक्ट्रेस धनश्री वर्मा तलाक के बाद एक बार फिर से प्यार की तलाश में हैं. उन्होंने इसे मेनिफेस्ट करने की बात कही.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Dhanashree Verma

Dhanashree Verma Photograph: (@FarahKhanK)

Dhanashree Verma Manifesting Love Again: बॉलीवुड डायरेक्टर और कॉरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) काफी समय से यूट्यूब पर व्लॉगिंग करती हैं. फराह अपने कुक दिलीप के साथ सिलेब्स के घर जाती है और कुकिंग करती है. इसके साथ ही मजेदार बातचीत करती हैं. जिसके बाद से इंडस्ट्री के कई मजेदार किस्से बाहर आते रहते हैं. अब हाल ही में फराह क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ और एक्ट्रेस धनश्री वर्मा के घर पहुंचीं. जहां उन्होंने धनश्री से उनके डिवोर्स, ट्रोलिंग से लेकर कई चीजों के बारे में बात की.

तलाक और ट्रोलिंग को लेकर की बात 

Advertisment

फराह खान ने अपने व्लॉग में धनश्री वर्मा के लग्जरी घर का टूर कराया. वहीं, फराह ने धनश्री से उनकी पर्सनल लाइफ, काम और युजवेंद्र चहल संग उनके डिवोर्स पर बात की. इसके साथ ही उन्होंने ट्रोलिंग को लेकर भी सवाल किया कि क्या अब सुबकुछ ठीक है? ट्रोलिंग खत्म हो गई है?' इसके जवाब में धनश्री ने कहा- 'मैं अब ट्रोलिंग पर ध्यान ही नहीं देती. मैच्योर रहना पड़ता है.' ये सुनते ही फराह ने धनश्री की तारीफ की और कहा कि उन्होंने ट्रोलिंग को  जिस तरह ग्रेसफुली हैंडल किया, वो काबिल ए तारीफ है. इस दौरान फराह ने धनश्री को हग भी दिया. इसके बाद फराह ने साइड हग देकर धनश्री को हिम्मत दी.

प्यार मेनिफेस्ट कर रही धनश्री

वहीं, धनश्री के घर में फराह को सबसे ज्यादा पेंटिंग्स पसंद आई. धनश्री ने बताया कि उनके घर में लगी सभी पेंटिंग्स उनकी नानी ने बनाई हैं, जबकि उनको Parkinson बीमारी थी, जिसमें हाथ कांपते रहते थे. फराह को सारी पेंटिंग्स पसंद आईं. वहीं, एक पेटिंग जिसमें लव बर्ड्स बने थे, उसे देखकर फराह ने कहा कि वो उनकी फेवरेट पेंटिंग है. इसपर धनश्री बोलीं- 'लव बर्ड्स. मैं प्यार मेनिफेस्ट कर रही हूं.' धनश्री की ये बात सुनकर पहले तो फराह हैरान रह जाती है और बाद में कहती है- 'फिर से...तुममें बहुत हिम्मत है.'धनश्री पहले भी इंटरव्यू में कह चुकी हैं कि वो प्यार करने के लिए ओपन हैं. बता दें, धनश्री और चहल ने 2020 में शादी की थी और 2025 में उनका तलाक हो गयानों का तलाक फाइनल हुआ था. 

ये भी पढ़ें- 'ब्राह्मणों या भारत को बीच में मत लाओ', अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार पर भड़कीं रुपाली गांगुली

ये भी पढ़ें-'मैं एक अलग दुनिया में चली गई', महाकाल के दर्शन कर नुसरत भरूचा ने बयां किया अनुभव

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Dhanashree Verma Dhanashree Verma and Yuzvendra Chahal Dhanashree Farah Khan Director Farah Khan
Advertisment