/newsnation/media/media_files/2025/09/02/ammy-guru-diljit-2025-09-02-15-33-41.jpg)
Ammy-Guru-Diljit Photograph: (Social Media)
Punjab Flood: देश के कई राज्यों में भारी बारिश और बादल फटने से तबाही देखने को मिल रही है. पंजाब में बाढ़ आ गई है और कई जिले इससे प्रभावित हैं. जिस वजह से लोगों को अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ रहा है.जिसे देखते हुए कई समाजसेवी संस्थाओं के साथ-साथ पंजाब और बॉलीवुड इंडस्ट्री के स्टार्स मदद के लिए आगे आए हैं.एक्टर सोनू सूद, संजय दत्त के बाद अब पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ ने 10 गांव को गोद लेने का ऐलान किया है. चलिए जानते हैं, अन्य कलाकार कैसे लोगों की मदद कर रहे हैं.
दिलजीत ने 10 गांव को लिया गोद
पंजाह में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) भी आगे आए हैं. उन्होंने एनजीओ और लोकल ऑथोरिटी के साथ मिलकर टोटल गुरुदासपुर और अमृतसर के 10 गांव को गोद लिया है. उनकी टीम की ओर से बताया गया है कि वह पीड़ितों की मदद के लिए उन तक खाना-पानी और मेडिकल से जुड़ी चीजें पहुंचा रहे हैं. पोस्ट में ये भी लिखा गया है कि साथ में मिलकर दोबारा पंजाब को बिल्ड करने की कोशिश की जा रही हैं.
बादशाह ने भी बढ़ाया मदद का हाथ
Punjab is hurting. The floods have caused damage beyond what we can see right now — it’s not just about the present, it’s about the future too. This is serious, and we cannot stop at temporary relief. We are starting now with steps to rehabilitate and rebuild Punjab. Consistency…
— BADSHAH (@Its_Badshah) September 1, 2025
सिंगर और रैपर बादशाह (Badshah) भी सोशल मीडिया पर मदद के लिए आगे आए है. उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'पंजाब परेशानी में है. बाढ़ की वजह से काफी नुकसान हो रहा है. ये सिर्फ अभी की बात नहीं है, भविष्य को लेकर भी चिंता है. ये सीरियस है और सिर्फ टेम्पररी रिलीफ से कुछ नहीं होगा. हम पंजाब को दोबारा बनाना शुरू कर रहे हैं. सभी की मदद और लगातार प्रयास से ही आगे बढ़ा जा सकता है. पंजाब के लिए एक साथ खड़े होते हैं.'
इस सिंगर ने खरीदें 200 घर
पंजाबी एक्टर और सिंगर एमी विर्क (Ammy Virk) ने भी अपनी टीम के साथ मिलकर बाढ़ के पीड़ितों की सहायता का एलान किया है. एक्टर और उनकी टीम ने बाढ़ पीड़ित परिवारों की मदद के लिए 200 घरों को गोद लिया है. वहीं, सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) ने भी पोस्ट कर बताया कि उनकी टीम सभी की मदद कर रही है. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'टीम रंधावा गांव में हर दिन मदद कर रही है. पंजाब और हर उस राज्य के लिए प्रार्थना करिए जो प्रभावित हो रहा है.'
ये भी पढ़ें- संजय दत्त से लेकर सोनू सूद तक, बाढ़ की मार झेल रहे पंजाब की मदद के लिए आगे आए ये सितारें
ये भी पढ़ें- करोड़ों की मालकिन हैं हेमा मालिनी, एक साथ बेचे दो अपार्टमेंट, जानें कितनी है नेटवर्थ?