संजय दत्त से लेकर सोनू सूद तक, बाढ़ की मार झेल रहे पंजाब की मदद के लिए आगे आए ये सितारें

Punjab Flood: पंजाब के कई जिलों में भारी बारिश और बाढ़ से लोग परेशान है. ऐसे में अब बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है.

Punjab Flood: पंजाब के कई जिलों में भारी बारिश और बाढ़ से लोग परेशान है. ऐसे में अब बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Punjab Flood

Sanjay Dutt-Sonu Sood Photograph: (Social Media/X)

Punjab Flood: पंजाब के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. जिस वजह से कई गांव बाढ़ की मार झेल रहे हैं. लोगों के घरों में खेत में पानी भर चुका है और लोगों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है. आम लोगों से लेकर कई पशु इस बाढ़ की वजह से अपनी जान गवां बैठे हैं. जिसे देखते हुए कई समाजसेवी संस्थाओं के साथ-साथ पंजाब के कलाकार  बाढ़ पीड़ितों की मदद कर रहे हैं. इसी कड़ी में अब बॉलीवुड इंडस्ट्री से भी लोग पंजाब  पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए है.

Advertisment

सोनू सूद ने शेयर की वीडियो 

सोनू सूद (Sonu Sood) पंजाब के लोगों की मदद करने के लिए आगे आए हैं. एक्टर ने वीडियो शेयर कर कहा कि वो लोगों की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं. एक्टर ने ये भी कहा- 'अगर आपको किसी भी तरह की मदद की जरूरत है, तो बेझिझक हमें संदेश भेजें. हम आपकी हर संभव मदद करने की पूरी कोशिश करेंगे. पंजाब मेरी आत्मा है, चाहे इसके लिए सब कुछ कुर्बान हो जाए, मैं पीछे नहीं हटूंगा. हम पंजाबी हैं और हम हार नहीं मानते.' वहीं, सोनू ने कैप्शन में लोगों से अपील करते हुए लिखा- 'मैं पंजाब के साथ हूं. इस विनाशकारी बाढ़ से प्रभावित कोई भी व्यक्ति अकेला नहीं है. हम सब मिलकर हर एक व्यक्ति को फिर से अपने पैरों पर खड़ा होने में मदद करेंगे.'

संजय दत्त ने भी बढ़ाया मदद का हाथ

एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने भी अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर पोस्ट करके पंजाब के लोगों की मदद करने की बात कही है. एक्टर ने लिखा- 'पंजाब में बाढ़ से हुई तबाही वाकई दिल दहला देने वाली है. इससे प्रभावित होने वाले सभी लोगों को शक्ति और प्रार्थनाए भेज रहा हूं. मैं हर संभव मदद करने के लिए तैयार हूं और करूंगा. बाबाजी पंजाब में सभी का भला और उनकी रक्षा करें.'

फिल्म की कमाई दान करेंगे राज

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने भी पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद का ऐलान किया है. राज कुंद्रा ने अपनी आगामी फिल्म ‘मेहर’ की पहले दिन की बॉक्स ऑफिस कमाई को बाढ़ पीड़ितों के लिए दान करने की घोषणा की है उन्होंने इंस्टाग्राम एक वीडियो शेयर करते हुए अन्य लोगों से भी मदद की अपील की है. राज ने कैप्शन में लिखा- 'यह कोई फिल्म प्रमोशन नहीं है. सिनेमा इंतजार कर सकता है, लेकिन जिन लोगों ने अपने घर, भोजन और जीवन की बुनियादी चीजें खो दी हैं, उन्हें तत्काल मदद की जरूरत है.'

ये भी पढ़ें- 'कोई मेरी तरह प्यार नहीं कर सकता', Govinda को लेकर Sunita Ahuja ने फिर दिया ऐसा बयान

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Sanjay Dutt latest entertainment news latest news in Hindi sonu sood Raj Kundra मनोरंजन न्यूज़ Punjab Flood
Advertisment