/newsnation/media/media_files/2025/09/01/sunita-ahuja-again-gave-statement-about-govinda-said-no-one-can-love-like-me-2025-09-01-16-24-45.jpg)
Sunita Ahuja on Govinda
Sunita Ahuja on Govinda: लंबे समय से बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के बीच तलाक की अटकलें लगाई जा रही थीं. लेकिन हाल ही में गणपति पूजा के दौरान दोनों को एक साथ देखा गया, जिससे इन अफवाहों पर विराम लगता नजर आया. वहीं इस मौके पर दोनों ने मीडिया से खुलकर बातचीत की और सुनीता ने सभी अफवाहों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि लोगों को किसी भी बात पर तब तक भरोसा नहीं करना चाहिए जब तक वो सीधे हमसे न सुनें.' वहीं हाल ही में एक बातचीत में सुनीता ने गोविंदा के संघर्ष के दिनों को याद करते हुए बताया कि कैसे वो उनके जीवन में 'लेडी लक' बनकर आईं.
'स्ट्रगल के दिनों में मेरी बहन के घर रहते थे गोविंदा'
बातचीत के दौरान सुनीता ने कहा, 'जब मैं स्कूल में थी, तब गोविंदा लगभग तीन साल तक मेरी बहन के घर रहे. मेरे जीजाजी ने मुझसे कहा था कि एक लड़का आ रहा है, उसे इम्प्रेस करने की कोशिश करना. मैंने सुना था कि गोविंदा को लड़कियां ज्यादा पसंद नहीं थीं, इसलिए मैंने चुनौती के रूप में लिया और उन्हें इम्प्रेस कर लिया.' उन्होंने हंसते हुए कहा, 'आज मैं गर्व से कह सकती हूं कि मैं बहुत खुश हूं.'
पिता को नहीं थी शादी की मंजूरी
सुनीता ने बताया कि उनके पिता शुरू में इस शादी से खुश नहीं थे. शादी भी छिपाकर की गई, क्योंकि उस समय गोविंदा नया-नया हीरो बने थे. उन्होंने कहा, 'लोग कहते थे कि अगर पता चल गया कि गोविंदा शादीशुदा हैं, तो उनकी लोकप्रियता घट जाएगी, लेकिन मुझे लगता है कि ये सब बकवास है. किस्मत और मेहनत ही असली सफलता लाते हैं.'
'मैं गोविंदा के लिए देवी लक्ष्मी बनकर आई'
उन्होंने आगे कहा, 'लोग कहते हैं कि फिल्म से पहले शादी करना भाग्यशाली होता है, लेकिन मेरे लिए एक महिला जब घर में प्रवेश करती है, तो वो लक्ष्मी का रूप होती है. हर महिला ऐसा नहीं करती, पर मेरी सास ने सही निर्णय लिया. उन्हें विश्वास था कि मैं गोविंदा के लिए खुशियां लाऊंगी और वही हुआ.'
'कोई भी गोविंदा को मेरी तरह प्यार नहीं कर सकता'
सुनीता ने अपनी और गोविंदा की गहरी बॉन्डिंग को लेकर कहा, 'आज इतने सालों बाद हमारे बीच शब्दों की जरूरत नहीं रही. मुझे पता होता है उन्हें कब भूख लगी है, कब वो परेशान हैं. कोई उन्हें मेरी तरह नहीं जान सकता.' उन्होंने ये भी कहा, 'लोग मुझे उनकी लेडी लक कहते हैं, और मैं खुद भी गोविंदा से कहती हूं कि मैं उनके लिए लकी हूं, लेकिन वो खुलकर इसे मानते नहीं.'
"मैं शूटिंग पर उनके लिए खाना लेकर जाती थी"
अपने जीवन के संघर्ष और साथ के पलों को याद करते हुए सुनीता ने बताया कि 'गोविंदा को खाना बहुत पसंद है. मैं उनके लिए दाल, भिंडी, पालक पनीर, पाया सूप और चिकन बनाती थी. दिन में उनकी पांच-पांच शिफ्ट होती थीं, इसलिए मैं सिर्फ लंच टाइम पर ही उनसे मिल पाती थी.' उन्होंने हंसते हुए कहा, 'मैं देसी हूं, वो भी देसी हैं और यही बात हमें जोड़ती है.'
'ऐसी सुंदर बीवी मिलेगी क्या?'
गणपति पूजा के दौरान गोविंदा और सुनीता की जोड़ी को देखकर फैंस भी खुश नजर आए. वहीं जब मीडिया ने उनसे तलाक की अफवाहों पर सवाल किया, तो गोविंदा ने मुस्कुराते हुए कहा, 'ऐसी सुंदर बीवी मिलेगी क्या किसी को?'
ये भी पढ़ें: Shahrukh Khan और Rani Mukerji की अधूरी ख्वाहिश हुई पूरी, किंग खान ने शेयर किया स्पेशल वीडियो