/newsnation/media/media_files/2025/09/01/shahrukh-khan-and-rani-mukerji-unfulfilled-wish-fulfilled-king-khan-shared-special-video-2025-09-01-14-53-58.jpg)
Shahrukh Khan Rani Mukerji Video Viral:
Shahrukh Khan Rani Mukerji Video Viral: साल 1998 में करण जौहर की फिल्म कुछ कुछ होता है में शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी की तिकड़ी ने इतिहास रच दिया था. जी हां, उस फिल्म में शाहरुख और रानी की जोड़ी को काफी सराहा गया था. वहीं अब 27 साल बाद एक बार फिर शाहरुख खान और रानी मुखर्जी का रोमांटिक अंदाज देखने को मिला है, जो कि खुद किंग खान ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
रोमांस करते हुए नजर आए शाहरुख और रानी
शेयर किए इस वीडियो में शाहरुख खान डेनिम जींस और नीली स्वेटशर्ट में नजर आ रहे हैं, जबकि उनके हाथ पर चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं. वहीं रानी मुखर्जी डेनिम पैंट और सफेद शर्ट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. दोनों द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के हाल ही में रिलीज हुए गाने 'तू पहली तू आखिरी' पर रोमांस करते हुए नजर आते हैं.
'हम दोनों की अधूरी ख्वाहिश पूरी हो गई'
वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए शाहरुख ने लिखा, 'नेशनल अवॉर्ड... हम दोनों की अधूरी ख्वाहिश पूरी हो गई. बधाई हो रानी! आप क्वीन हैं और हमेशा रहेंगी. ढेर सारा प्यार.' अब फैंस इस वीडियो को देखकर भावुक हो गए हैं और सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. किसी ने लिखा, 'राहुल और टीना, पैरेलल यूनिवर्स में', तो कोई इस पल को अपने बचपन की यादों से जोड़ रहा है.
आर्यन खान की डेब्यू सीरीज का गाना बना चर्चा का विषय
गौरतलब है कि शाहरुख और रानी का ये वीडियो आर्यन खान की डेब्यू वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के गाने 'तू पहली तू आखिरी' पर आधारित है. ये गाना लक्ष्य और सहर बांबा पर फिल्माया गया है. इसका संगीत शाश्वत सचदेव ने दिया है और इसके बोल कुमार ने लिखे हैं. साथ ही इसे अपनी मधुर आवाज से अरिजीत सिंह ने सजाया है.
वहीं इस गाने को लेकर शाहरुख खान ने पहले भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कहा था कि ये उनका एक पसंदीदा लव सॉन्ग बन चुका है. उन्होंने म्यूज़िक डायरेक्टर शाश्वत सचदेव की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें 'जादूगर' कहा था. आपको बता दें कि 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' 28 सितंबर 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी.
ये भी पढ़ें: धर्मेंद्र की पहली पत्नी के बर्थडे पर बेटों ने लुटाया प्यार, इस खास अंदाज में सनी-बॉबी ने मां को किया विश