/newsnation/media/media_files/2025/09/05/monalisa-2025-09-05-09-00-08.jpg)
Monalisa Photograph: (Instagram)
Bigg Boss Actress Father Death: भोजपुरी सिनेमा से लेकर हिंदी टीवी इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग और अदाओं से लोगों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस अंतरा बिस्वास (Antara Biswas) जिन्हें मोनालिसा (Monalisa) के नाम से जाना जाता है, पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. एक्ट्रेस के सिर से पिता का साया उठ गया है. उन्होंने अपने पिता के निधन की जानकारी खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैंस को दी है. इस दौरान एक्ट्रेस ने बेहद ही भावुक भरा नोट लिखा, जिसे पढ़कर हर कोई इमोशनल हो गया है.
मोनालिसा ने लिखा भावुक भरा नोट
मोनालिसा ने अपने पिता के साथ ढेर सारी तस्वीरें शेयर की है. जिसमें उन्होंने कैप्शन में एक भावुक नोट भी लिखा है. एक्ट्रेस ने लिखा- 'मेरे प्यारे बाबा, आप सबसे मजबूत और खुशमिजाज थे. कल आप हमें छोड़कर स्वर्ग चले गए. आपकी आंखों में आखिरी पल तक भी जिंदगी थी. मैं केवल हमारी खुशी की यादें संजोना चाहती हूं, क्योंकि आप हमेशा मस्ती, नाच, खाना और पार्टी करना पसंद करते थे. अब मुझे आपके जन्मदिन की शुभकामनाएं, किराने का सामान, खाने का ऑर्डर या मोबाइल रिचार्ज नहीं मिलेगा. ये कमी हमेशा खलेगी. मैं आपसे हमेशा प्यार करूंगी. मुझे पता है कि आप मुझे रोते हुए नहीं देखना चाहेंगे. शांति से आराम करें, बाबा. आपकी मुन्नी.'
डांसिंग वीडियो भी किया शेयर
वहीं, मोनालिसा ने अपने पिता का एक और वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो डांस करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान मोनालिसा के पिता के चेहरे पर खुशी नजर आ रही हैं. इसे वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- 'आप बहुत फनी थे (गठिया का दर्द) लेकिन फिर भी मजबूती से आप पॉजिटिव रहे. पापा आपको बहुत मिस करूंगी.' मोनालिसा के ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. मोनालिका के करियर की बात करें तो उन्होंने भोजपुरी सिनेमा से एक्टिंग की शुरुआत की थी. फिर साल 2016 में उन्हें बिग बॉस 10 से घर-घर में पहचान मिली. इसके बाद एक्ट्रेस ने हिंदी टीवी शोज में काम किया, जिनमें 'नजर' और 'नमक इश्क का' जैसे हिट टीवी शोज शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- कम उम्र में मां बन गई थी ये एक्ट्रेस, 32 साल का है बेटा, सालों लिव-इन में रहने के बाद भी नहीं की बॉयफ्रेंड से शादी