Mirai: तेज सज्जा की फिल्म को भारतीय इतिहास से जोड़ रहे लोग, एक्टर बोलें- 'हमारे धर्म पर सवाल क्यों?'

Mirai: तेज सज्जा की सुपर हीरो फिल्म मिराय को लोग भारतीय इतिहास से जोड़कर देख रहे हैं. ऐसे में एक्टर ने इसे लेकर क्या कुछ कहा, चलिए जानते हैं.

Mirai: तेज सज्जा की सुपर हीरो फिल्म मिराय को लोग भारतीय इतिहास से जोड़कर देख रहे हैं. ऐसे में एक्टर ने इसे लेकर क्या कुछ कहा, चलिए जानते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Mirai (1)

Mirai Photograph: (Social Media)

Mirai: साउथ स्टार तेजा सज्जा (Teja Sajja) की अपकमिंग फिल्म मिराय इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है, तब से फैंस इसे लेकर एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, ऐसे में स्टार्स इसके प्रमोशन में जुटे हुए है. ऐसे में एक कार्यक्रम के दौरान फिल्म के एक्टर  तेजा सज्जा से सवाल किया गया कि उनकी फिल्मों में धार्मिक तत्व बार-बार क्यों नजर आते हैं. ऐसे में एक्टर ने लव स्टोरी से जुड़ी फिल्मों को जिक्र किया. उन्होंने क्या कुछ कहा, चलिए जानते हैं. 

एक्टर ने दिया ऐसा जवाब

Advertisment

तेज सज्जा से जब उनकी फिल्मों में धार्मिक तत्व दिखाने को लेकर सवाल किया गया, तो एक्टर ने कहा- 'जब प्यार की कहानियां बार-बार दोहराई जाती हैं, तो कोई सवाल नहीं करता. लेकिन जैसे ही हम अपने धर्म से प्रेरित कहानी कहने की कोशिश करते हैं, लोग शक जताने लगते हैं, हमें गर्व होना चाहिए, यह हमारी धरती है, यही हमारे संस्कार हैं. ट्रेलर के 3 मिनट 10 सेकंड में केवल 10 सेकंड भगवान राम की एक झलक दिखाई गई है और उसी पर धर्म का सवाल उठ रहा है. यह फिल्म सिर्फ उसी के बारे में नहीं है. ये फैंटेसी, एक्शन, एडवेंचर, सुपरहीरो स्टोरीटेलिंग और गहरी भावनाओं से भी जुड़ी है.

'नई पीढ़ी को जोड़ने की कोशिश'

तेज सज्जा से अपनी फिल्म मिराय (Mirai) के बारे में बात करते हुए आगे कहा- 'हम इन फिल्म को भारतीय इतिहास की नजर से एक नए और आकर्षक तरीके से पेश कर रहे हैं, ताकि नई पीढ़ी इससे जुड़ सके.' बता दें, फिल्म मिराय के मेकर्स इतिहास और एक्शन को एक साथ मिलाते हुए एक ऐसी कहानी देने का वादा करते हैं, जिसे पहले कभी नहीं देखा गया है. फिल्म में तेज सज्जा के अलावा, मनोज मंजू, जगपति बाबू, जयराम, श्रेया सरन और रितिका नायक जैसे शानदार कलाकार नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. 

ये भी पढ़ें- Mirai: तेज सज्जा की सुपर हीरो फिल्म में इस रोल में नजर आएंगी श्रेया सरन, एक्ट्रेस का लुक आया सामने

ये भी पढ़ें- Baaghi 4 X Review: 'डबल पैसा वसूल लगी', रिलीज हुई टाइगर श्राफ की फिल्म, एक्शन को लेकर लोग दे रहे ऐसा रिव्यू

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Teja Sajja mirai film mirai
Advertisment