पिता के बिना खालीपन में जी रहा दलजीत कौर का बेटा, एक्स पति शालीन पर भड़कीं एक्ट्रेस, कहा- 'गायब हो गया'

Dalljiet Kaur Accused Shalin Bhanot: एक्ट्रेस दलजीत कौर हाल ही में एक्स पति शालीन भनोट पर भड़की हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि वो उनके बेटे की लाइफ से गायब हो चुके हैं.

Dalljiet Kaur Accused Shalin Bhanot: एक्ट्रेस दलजीत कौर हाल ही में एक्स पति शालीन भनोट पर भड़की हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि वो उनके बेटे की लाइफ से गायब हो चुके हैं.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Dalljiet Kaur

Dalljiet Kaur Photograph: (@fpjshowbiz)

Dalljiet Kaur Accused Shalin Bhanot: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने अपने करियर में कई शोज में काम किया है और अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है. लेकिन एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ में काफी दुख झेले हैं. एक्ट्रेस ने पहली शादी  शालीन भनोट (Shalin Bhanot) से की थी, जिससे उनका एक बेटा भी है. लेकिन एक्ट्रेस ने एक्टर पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था और तलाक ले लिया था. अब एक्ट्रेस ने शालीन को लेकर कुछ हैरान कर देने वाले खुलासे किए हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि शालीन अपने बेटे जेडन की जिंदगी से गायब हो गए हैं.

Advertisment

बेटे की जिंदगी से गायब हुए शालीन

हाल ही में दलजीत कौर ने 'फ्री प्रेस जर्नल' को इंटरव्यू दिया था. इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने पहले एक्स पति शालीन को लेकर बात की. एक्ट्रेस ने बताया कि शालीन ने अपने बेटे को छोड़ दिया है. उन्होंने कहा- 'एक पल आप वहां होते हैं और अगले ही पल गायब हो जाते हैं. ये बहुत ही शॉकिंग है. जब खुद को सुधारने का समय आया तो वो गायब हो गया. मुझसे नहीं, बल्कि अपने बेटे से. जेडन ने उसे उस खालीपन में ढूंढा और किसी भी बच्चे को कभी भी ऐसा नहीं सहना चाहिए.' एक्ट्रेस ने इस दौरान ये भी बताया कि जब उनकी दूसरी शादी टूटी तो शालीन  जेडन की जिंदगी से गायब हो गए.

खालीपन के साथ जी रहा एक्ट्रेस का बेटा

दलजीत ने आगे कहा- 'ये सिर्फ़ मेरे बारे में नहीं है. ये हमारे बच्चे पर पड़ने वाले असर के बारे में है. जेडन एक खालीपन में रह गया है. बचपन में ऐसा नहीं था, लेकिन  अब 9 साल बाद वो गायब हो गया. जेडन को तो ऐसा लगता है कि शायद उसमें कोई कमी है. वो खालीपन के साथ जी रहा है.' दलजीत ने इस दौरान ये भी कहा कि उनके बेटों को इन सब से बाहर निकलने के लिए थेरेपी लेनी पड़ रही है. बता दें, दलजीत ने शालीन से 2009 में शादी की थी, लेकिन 2015 में उनका तलका हो गया. फिर एक्ट्रेस ने साल 2023 में निखिल  नाम के शख्स से शादी की थी, लेकिन ये शादी बस 10 महीने ही चली. अब एक्ट्रेस निखिल के खिलाफ अपनी लड़ाई लड़ रही हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: पहले फरहाना को गोद में उठाकर अभिषेक ने की ऐसी हरकत, फिर पैर छूकर मांगी माफी

Entertainment News in Hindi Dalljiet Kaur Dalljiet Kaur Divorce Dalljiet kaur news Bollywood News in Hindi Shalin Bhanot latest entertainment news latest news in Hindi Dalljiet Kaur son मनोरंजन न्यूज़
Advertisment