Bigg Boss 19: पहले फरहाना को गोद में उठाकर अभिषेक ने की ऐसी हरकत, फिर पैर छूकर मांगी माफी

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के लेटेस्ट एपिसोड में अभिषेक ने फरहाना के साथ कुछ ऐसा किया जिसे देखकर घरवाले शॉक्ड रह गए. चलिए जानते हैं, अभिषेक ने ऐसा क्या किया और फरहाना से बाद में क्यों माफी मांगी.

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के लेटेस्ट एपिसोड में अभिषेक ने फरहाना के साथ कुछ ऐसा किया जिसे देखकर घरवाले शॉक्ड रह गए. चलिए जानते हैं, अभिषेक ने ऐसा क्या किया और फरहाना से बाद में क्यों माफी मांगी.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Bigg Boss 19 (8)

Bigg Boss 19 Photograph: (JIOHOTSTAR)

Bigg Boss 19: रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' को शुरू हुए लगभग 2 हफ्ते हो गए हैं और घर के अंदर खूब सारा ड्रामा, लड़ाई और झगड़ा देखने को मिल रहा है. वहीं, शो के लेटेस्ट एपिसोड में कैप्टेंसी को लेकर टास्क देखने को मिला. जिसमें  बसीर और अभिषेक के बीच में लड़ाई देखने को मिली. लेकिन इस दौरान अभिषेक ने फरहाना के साथ ऐसी हरकत की, जिसके बाद सभी घरवाले शॉक्ड रह गए. वहीं, आवेज, अमाल, कुनिका सदानंद ये लेकर अन्य कंटेस्टेंट अभिषेक की हरकत पर गुस्सा करने लगे. चलिए जानते हैं, अभिषेक ने ऐसा क्या किया और फिर फरहाना के पैर छूकर माफी मांगी.

क्या है पूरा मामला? 

Advertisment

दरअसल, घर में कैप्टेंसी जीतने के लिए बशीर अली (Baseer Ali) और अभिषेक बजाज (Abhsihek Bajaj) के बीच टास्क हुआ. सभी घरवालों को कुर्सी पर बैठना था और अभिषेक और बशीर को ज्यादा से ज्यादा घरवालों की चेयर को अपनी रस्सी से बांधना था.इस दौरान अभिषेक थोड़ा एग्रेसिव होते दिखे और उन्होंने फरहाना (Farhana Bhat) की चेयर पर बंधी बशीर की रस्सी को हटाने की कोशिश की, लेकिन बशीर अपना बचाव करने वहां आए तो अभिषेक ने कुर्सी से फरहाना को गोद में उठाकर नीचे रख दिया.  ये देख सभी घरवाले शॉक्ड हो गए. तुरंत नेहल ने कहा- 'ये अलाउड नहीं है. किसी लड़की को ऐसे चेयर से उठाना पागपलन है.'

अभिषेक ने पैर छूकर मांगी माफी

इसके बाद सभी घरवाले अभिषेक पर भड़कने लगते हैं. फरहाना भी गुस्सा हो जाती है और अभिषेक से कहती हैं- 'देखो ये क्या कर रहा है. मैं तुझे कुछ बोलती नहीं तो इसका मतलब ये नहीं तू कुछ भी कर सकता है.मुझे मजबूर मत कर कि मैं तुझे अपना वो चेहरा दिखाऊं जो बिग बॉस में तू जिंदगी भर याद रखेगा.'

इसके बाद अभिषेक अपनी हरकत के लिए फरहाना से माफी मांगते हैं. वो पहले पैर छूते हैं और फिर हाथ जोड़कर माफी मांगते हैं. अब देखना होगा कि ये मुद्दा कितना बढ़ता है और सलमान इसे विकेंड का वॉर में उठाते हैं या नहीं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: शादी करने वाले थे आवेज-नगमा, निकल गई थी डेट, फिर हुआ कुछ ऐसा टेंशन में है परिवार

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi bigg boss 19 news Bigg Boss 19: abhishek bajaj farhana bhat
Advertisment