विदेशी पति से तलाक ले रही ये फेमस सिंगर, क्या हो रही थी घरेलू हिंसा का शिकार?

Bollywood Singer Divorce Rumours: ये फेमस सिंगर शादी के 8 साल बाद पति से तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है. चलिए जानते हैं क्या है इसके पीछे की वजह.

Bollywood Singer Divorce Rumours: ये फेमस सिंगर शादी के 8 साल बाद पति से तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है. चलिए जानते हैं क्या है इसके पीछे की वजह.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Monali Thakur

Monali Thakur Photograph: (Instagram)

Bollywood Singer Divorce Rumours: संवार लूं और मोह मोह के धागे जैसे कई हिट रोमांटिक गाने कि सिंगर मोनाली ठाकुर इन दिनों अपने तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. अफवाह फैली हुई है कि मोनाली की शादी में कुछ ठीक नहीं चल रहा है और वो शादी के 8 साल बाद पति माइक रिक्टर से अलग हो रही हैं. इन सबके बीच एक्ट्रेस के लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट ने तलाक की खबरों को और हवा दे दी है. साथ ही उनका 
अपकमिंग म्यूजिक वीडियो देख लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं. 

Advertisment

क्या सच में तलाक ले रही सिंगर? 

Monali Thakur
Monali Thakur Photograph: (Instagram)

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मोनाली ठाकुर (Monali Thakur) अपने पति माइक (Maik Richter) से अलग होने जा रही हैं. हालांकि ये कपल तलाक की अनाउंसमेंट करने के लिए सही समय का इतंजार कर रहा है. इन सबके बीच सिंगर ने इंस्टाग्राम पर अपने म्यूजिक वीडियो 'एक बार फिर' का प्रीव्यू शेयर किया. जिसे देखने के बाद लोगों को लग रहा है कि सिंगर का सच में तलाक होने जा रहा है, क्योंकि उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'द रीजन'. ऐसे में लोगों को लग रहा है कि मोनाली के तलाक की वजह यही है.

वीडियो में हो रहा अत्याचार?

मोनाली ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें उनके साथ घरेलू हिंसा और महिला पर हो रहा अत्याचार दिख रहा है. वीडियो में फिजिकल शोषण के साथ महिला का गला घोंटना भी दिखाया गया है. मोनाली ने इस गाने को अपना अब तक का 'सबसे पर्सनल' गाना बताया है. गाने की शुरुआत में सिंगर कहती दिख रही हैं- 'जब कोई अपना जख्म देता है. यकीन तोड़ता है, तो दिल सारी दुनिया से मुंह मोड़ लेता है.' ऐसे में अब लोग इसे मोनाली के तलाक की वजह समझ रहे हैं और कह रहे हैं कि वो घरेलू हिंसा का शिकार हो सकती है. बता दें, मोनाली ने साल 2017 में स्विट्जरलैंड स्थित रेस्टोरेंट के मालिक माइक रिक्टर संग गुपचुप शादी की थी.

ये भी पढ़ें- दो पत्नियों से तलाक, फिर 22 साल छोटी लड़की के प्यार में पड़ा ये डायरेक्टर, प्राइवेट तस्वीरें भी हो गई थी वायरल

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: कुनिका की हरकत पर भड़कें अमाल मलिक, तान्या के लिए इन दो कंटेस्टेंट से ले बैठे पंगा

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Monali Thakur latest news in Hindi monali thakur divorce maik richter
Advertisment