Nepal Gen Z Protest: खून से सने जूते की तस्वीर शेयर कर भावुक हुई मनीषा कोइराला, कहा- 'काला दिन है'

Manisha Koirala Reaction Nepal Gen-Z Protest: नेपाल में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और भ्रष्टाचार के बैन होने पर युवा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन पर उतर आए हैं. वहीं, इस मामले में मनीषा कोइराला ने अपना रिएक्शन दिया है.

Manisha Koirala Reaction Nepal Gen-Z Protest: नेपाल में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और भ्रष्टाचार के बैन होने पर युवा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन पर उतर आए हैं. वहीं, इस मामले में मनीषा कोइराला ने अपना रिएक्शन दिया है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
manisha koirala-nepal protest

manisha koirala-nepal protest Photograph: (social media)

Manisha Koirala Reaction Nepal Gen-Z Protest: नेपाल में इस वक्त हालत बेहद खराब है. जैसे ही नेपाल सरकार ने कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बैन लगाया, तो जेनरेशन Z सड़कों पर उतर आए. हालांकि अब बैन हटा दिया गया है. लेकिन हालात अब भी  तनावपूर्ण बने हुए हैं. युवाओं का कहना है कि वो भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर दिल दहला देने वाली फोटोज और वीडियो सामने आ रही हैं. इस बीच बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने भी इस मामले में पोस्ट किया है और वो भावुक नजर आईं.

मनीषा कोइराला ने शेयर किया भावुक पोस्ट

Advertisment

मनीषा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. जिसमें  खून से सना जूता नजर आ रहा है, जोये दर्शा रहा है कि किस तरह से विरोध करने वाले युवाओं को चोट पहुंची हैं. मनीषा ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा- 'आज नेपाल के लिए बेहद काला दिन है। जनता की आवाज, भ्रष्टाचार के खिलाफ उनके गुस्से और न्याय की मांग का जवाब गोलियों से दिया गया है.' मनीषा की इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर लोग बड़ी संख्या में उनके समर्थन में उतर आए और सरकार से इस हिंसा पर जवाब मांग रहे हैं. बता दें, मिली जानकारी के मुताबिक, इस प्रोटेस्ट में लगभग 20 युवाओं की मौत भी हो चुकी हैं. 

एक्ट्रेस का नेपाल से गहरा कनेक्शन

बता दें, मनीषा कोइराला का नेपाल से काफी गहरा कनेक्शन है. एक्ट्रेस नेपाल की रहने वाली है और उनकी जन्म नेपाल के विराटनगर की एक राजनीतिक फैमिली में हुआ था. मनीषा का परिवार राजनीति से जुड़ा था और उनके पिता प्रकाश कोईराला नेपाल सरकार में मंत्री रह चुके हैं. वहीं, एक्ट्रेस के दादा बी.पी कोइराला नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री रह चुके हैं और उनकी दादी भी नेपाल की पहली महिला मंत्री थीं. मनीषा ने अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत भी नेपाल से ही की थी. बाद में उन्होंने सुभाष घई की फिल्म सौदागर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वहीं,  ऐअब नेपाल में इस तरह के हालात तक एक्ट्रेस बेहद दुखी नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- उदय चोपड़ा संग ब्रेकअप के बाद टूट गई थीं तनीषा मुखर्जी, सालों बाद एक्ट्रेस का छलका दर्द

ये भी पढ़ें- कभी एडल्ट फिल्म बनाने तो कभी IPL सट्टेबाजी और फ्रॉड, इस टॉप एक्ट्रेस के पति का विवादों से रहा है पुराना नाता

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Manisha Koirala manisha koirala latest news manisha koirala news nepal protest Nepal Gen Z Protest
Advertisment