/newsnation/media/media_files/2025/09/09/shilpa-raj-2025-09-09-10-00-45.jpg)
Shilpa-Raj Photograph: (Instagram)
Actress Husband Controversy: बॉलीवुड की ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने बिजनेसमैन को अपना हमसफर चुना है. इन्हीं में से एक हैं, शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) जिन्होंने साल 2009 में बिजनसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) से शादी की थी. ये कपल आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहता है. खासकर राज कुंद्रा खई बड़ी कंट्रोवर्सी में फंस चुके हैं. ऐसे में 9 सितंबर को राज के 50वें जन्मदिन (Raj Kundra Birthday) पर हम आपको उनसे जुड़े विवादों के बारे में बताएंगे. जिसमें से एक के लिए तो उन्हें जेल भी जाना पड़ा था.
IPL सट्टेबाजी का आरोप
साल 2009 में राज कुंद्रा पर IPL में सट्टेबाजी का आरोप लगा था. इसी साल राजऔर शिल्पा ने मॉरिशस की एक कंपनी की मदद से आईपीएल में निवेश किया था. दोनों राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) टीम के मालिक बन गए थे. लेकिन जून 2013 में राज पर IPL में स्पॉट फिक्सिंग का आरोप लगा था. इस मामले में राजस्थान के कुछ खिलाड़ियों को गिरफ्तार भी किया गया था. राज ने ये बात स्वीकार भी की थी कि उन्होंने टीम को लेकर सट्टा खेला था.
अंडरवर्ल्ड से जुड़ा था नाम
इतना ही नहीं, आपको जानकर हैरानी होगी कि राज कुंद्रा का नाम अंडरवर्ल्ड से भी जुड़ चुका है. इकबाल मिर्ची नाम के डॉन के साथ राज कुंद्रा का नाम जुड़ा था. ये मामला साल 2019 का है, इसे लेकर राज से प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ भी की थी. हालांकि राज ने खुद पर लगे इन आरोपों को झूठा साबित कर दिया था.
एडल्ट फिल्म बनाने का आरोप
साल 2021 में राज कुंद्रा पर एडल्ट फिल्म बनाने और उन्हें बेचने का आरोप लगा था. इस केस ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था और कई एक्ट्रेसेस ने राज पर गंभीर आरोप लगाए थे. इस केस की वजह से राज कुंद्र को जेल भी हुई थी और वो 63 दिनों तक आर्थर रोड जेल में रहे थे. हालांकि बाद में उन्हें बेल बिल गई थी.
फ्रॉड के लगे आरोप
वहीं, राज कुंद्र पर फ्रॉड और धोखाधड़ी के कई बार आरोप लग चुके हैं. हाल ही में राज कुंद्रा (Raj Kundra) और शिल्पा के खिलाफ 60 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप लगा था. वहीं, इससे पहले साल 2019 में भी एक व्यापारी ने राज और शिल्पा की कंपनी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था. वहीं, राज इन दिनों फिल्मों में डेब्यू कर चुके हैं. हाल ही में उनकी पंजाबी फिल्म मेहर सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.
ये भी पढ़ें- 'मैं आपके बिना कुछ भी नहीं हूं', अक्षय कुमार ने अपने बर्थडे पर किसके लिए किया खास पोस्ट?
ये भी पढ़ें-पहले रवीना और फिर शिल्पा शेट्टी से की गुपचुप सगाई, दोनों को ही इस एक्टर ने दिया था धोखा