/newsnation/media/media_files/2025/09/08/akshay-kumar-4-2025-09-08-13-38-34.jpg)
Akshay Kumar-Shilpa Shetty-Raveena Photograph: (Social Media)
Actor Cheated Raveena-Shilpa: 90's के दौर में एक्ट्रेस रवीना टंडन(Raveena Tandon) और शिल्पा शेट्टी(Shilpa Shetty) का नाम टॉप हसीनाओं में शामिल था. दोनों ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्म की. लेकिन क्या आपको पता है कि एक टाइम था, जब दोनों हसीनाएं एक ही एक्टर के प्यार में थी. खबरों की माने तो इस एक्टर ने पहले रवीना और फिर शिल्पा से गुपचुप सगाई तक कर ली थी. लेकिन दोनों के ही साथ इस एक्टर ने शादी नहीं की और धोखा दे दिया.
क्या है इस एक्टर का नाम?
हम बात कर रहे हैं, बॉलीवुड के खिलाड़ी यानि अक्षय कुमार की जो 9 सितंबर को अपना 58वां जन्मदिन (Akshay Kumar Birthday) मना रहे हैं. अक्षय का फिल्मी करियर बेहद ही शानदार रहा है. लेकिन पर्सनल लाइफ को लेकर वो उतना ही सुर्खियों में रहे हैं. ट्विंकल खन्ना से शादी करने से पहले अक्षय कुमार का नाम कई हसीनाओं संग जुड़ा है, जिनमें से रवीना और शिल्पा का नाम टॉप पर है. कहा जाता है कि एक्टर रवीना टंडन (Raveena Tandon) को डेट कर रहे थे. यहां तक कि दोनों ने परिवार के बीच प्राइवेट सेरेमनी में सगाई तक कर ली थी. लेकिन फिर एक्टर शिल्पा को डेट करने लगे और उन्होंने रवीना को धोखा दे दिया था.
शिल्पा शेट्टी को भी दिया धोखा
रवीना टंडन के बाात अक्षय का नाम शिल्पा (Shilpa Shetty) से जुड़ा. हर न्यूज और मैगजीन में दोनों की लव स्टोरी के चर्चे सुनने को मिलते थे. दोनों की प्यार की कहानी साल 1994 में आई फिल्म 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' के सेट से शुरू हुई थी. दोनों ने सुपरहिट फिल्म धड़कन में भी एक साथ काम किया है. कहा जाता है कि अक्षय ने शिल्पा से भी गुपचुप सगाई की थी. लेकिन साल 2000 में दोनों के इस रिश्ता का एंड बुरे नोट पर हुआ था. शिल्पा ने अक्षय पर एक साथ दो लड़कियों को डेट करने का गंभीर आरोप लगाया था. शिल्पा ने तो ये भी कहा था कि वो अक्षय को कभी माफ नहीं करेंगी.
ये भी पढ़ें- कई फिल्मों से रिप्लेस हुए 'Mirai' एक्टर तेजा सज्जा, स्ट्रगल के दिनों को याद कर बोलें- 'मैंने हार नहीं मानी'
ये भी पढ़ें- 'हम तुमको चांस देंगे', विवादों के बीच इस इंफ्लुएंसर को हीरोइन बनाएंगे पवन सिंह, रियलिटी शो में दिया ऑफर