कई फिल्मों से रिप्लेस हुए 'Mirai' एक्टर तेजा सज्जा, स्ट्रगल के दिनों को याद कर बोलें- 'मैंने हार नहीं मानी'

Teja Sajja on Struggle Days: मिराय एक्टर तेजा सज्जा ने हाल ही में अपने स्ट्रग्ल के दिनों को याद किया. इस दौरान एक्टर इमोशनल भी हो गए. चलिए जानते हैं उन्होंन क्या कुछ कहा.

Teja Sajja on Struggle Days: मिराय एक्टर तेजा सज्जा ने हाल ही में अपने स्ट्रग्ल के दिनों को याद किया. इस दौरान एक्टर इमोशनल भी हो गए. चलिए जानते हैं उन्होंन क्या कुछ कहा.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Teja Sajja

Teja Sajja Photograph: (Social Media)

Teja Sajja on Struggle Days: साउथ स्टार तेजा सज्जा (Teja Sajja) इन दिनों अपनी अपकमिंग सुपरहीरो फिल्म मिराय (Mirai) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जो 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं. ऐसे में एक्टर प्रमोशन में जुटे हुए हैं. अब हाल ही में तेजा सज्जा ने एक इंटरव्यू में फिल्म को लेकर बात की साथ ही उन्होंने अपने स्ट्रग्ल के दिनों को भी याद किया. इस दौरान एक्टर इमोशनल भी हो गए. चलिए जानते हैं उन्होंन क्या कुछ कहा.

तेजा सज्जा ने स्ट्रगल के दिनों को किया याद

Advertisment

हाल ही में एक इंटरव्यू में तेज सज्जा ने अपने स्ट्रगल के दिनों के बारे में बात की. एक्टर ने इस दौरान बताया कि रियर की शुरुआत में कई फिल्मों से  रिप्लेस कर दिया गया था. एक्टर ने कहा- 'हर बार फिल्में मिल जाती थी, मैं बहुत खुश हो जाता था, यहां तक कि में सपना देखने लगता था, स्पिच के बारे में, पोस्ट के भी बारे में सोचने लगता था. लेकिन फिर एक कॉल आता है और कहते हैं कि किसी और को कास्ट कर लिया गया है.' तेजा सज्जा ने आगे कहा- 'जब भी ऐसा मेरे साथ होता था, ये दिल टूटने जैसा था. हर 4-5 महीने में ऐसा हो जाता था. फिर 7-8 बार ये होने के बाद में थक गया था. लेकिन मैंने हार नहीं मानी.'

सामंथा रुथ प्रभु ने की एक्टर की मदद

तेजा सज्जा ने इस दौरान बताया कि उन्हें सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) की फिल्म में का किया. एक्टर ये बताते हुए इमोशनल हो गए और उन्होंने कहा- 'सामंथा ने मुझे पूरी स्पॉटलाइट दी. वो सेट पर मेरे लिए इतनी सपोर्टिव थीं कि मैं हमेशा उनका शुक्रगुजार रहूंगा. अब वो मेरी अच्छी दोस्त हैं.' इस दौरान तेज सज्जा ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ काम करने की इच्छा भी जताई. उन्होंने कहा, 'शाहरुख सर मेरे फेवरेट हैं. उनके साथ काम करना मेरे लिए सपना सच होने जैसा होगा. मैं उनके साथ एक शो भी होस्ट करना चाहता हूं.'

ये भी पढ़ें-  Mirai: तेज सज्जा की फिल्म को भारतीय इतिहास से जोड़ रहे लोग, एक्टर बोलें- 'हमारे धर्म पर सवाल क्यों?'

ये भी पढ़ें- 'हम तुमको चांस देंगे', विवादों के बीच इस इंफ्लुएंसर को हीरोइन बनाएंगे पवन सिंह, रियलिटी शो में दिया ऑफर

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Teja Sajja mirai film mirai
Advertisment