उदय चोपड़ा संग ब्रेकअप के बाद टूट गई थीं तनीषा मुखर्जी, सालों बाद एक्ट्रेस का छलका दर्द

Tanishaa Mukerji on Dating Uday Chopra: बॉलीवुड एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी ने हाल ही में अपने रिलेशनशिप के बारे में बात की. इस दौरान उन्होंने उदय चोपड़ा संग ब्रेकअप का भी जिक्र किया.

Tanishaa Mukerji on Dating Uday Chopra: बॉलीवुड एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी ने हाल ही में अपने रिलेशनशिप के बारे में बात की. इस दौरान उन्होंने उदय चोपड़ा संग ब्रेकअप का भी जिक्र किया.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Tanisha

Tanisha Photograph: (@pinkvilla/Social Media)

Tanishaa Mukerji on Dating Uday Chopra: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की छोटी बहन तनीषा मुखर्जी ने भी एक्टिंग में कदम रखा था, और कई फिल्मों में काम भी किया. लेकिन तनीषा को वो सक्सेस नहीं मिल पाई, जो उनकी बहन के पास थी. तनीषा ने कई रियालिटी शोज में भी काम किया, लेकिन वो प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही. एक्ट्रेस 47 साल की उम्र में भी सिंगल हैं और उन्होंने आजतक शादी नहीं की है. अब हाल ही में  एक्ट्रेस ने अपने एक्टिंग करियर और लव लाइफ के बारे में बात की. इस दौरान उन्होंने उदय चोपड़ा का भी जिक्र किया.

उदय चोपड़ा संग ब्रेकअप पर क्या कहा?

Advertisment

हाल ही में तनीषा मुखर्जी ने पिंकविला को इंटरव्यू दिया, इस दौरान एक्ट्रेस ने अपनी लव लाइफ पर बात की और कहा कि उन्हें प्यार में रहना पसंद है. हालांकि वो सिंगल हैं, लेकिन उन्हें अपने परिवार, पालतू जानवर हर किसी से प्यार है. जब एक्ट्रेस ने पूछा गया कि अरमान कोहली (Armaan Kohli) से ब्रेकअप के बाद उनका हाल कैसा था. तो एक्ट्रेस ने कहा- 'दिल टूटने जैसा कुछ नहीं था, बल्कि मीडिया करवेज की वजह से उसे बड़ा बना दिया गया.'   वहीं, एक्ट्रेस ने कहा कि जब उका उदय चोपड़ा (Uday Chopra) से ब्रेकअप हुआ था तो वो ज्यादा दर्दनाक था. तनीषा ने कहा- 'मुझे सबसे ज्यादा दुख तब हुआ जब मेरा उदय से मेरा ब्रेकअप हुआ. ये मेरे लिए दिल तोड़ने वाला था. क्योंकि हम दोनों अच्छे दोस्त थे. हम बहुत क्लोज थे और लंबे समय से जानते थे' 

तनीषा मुखर्जी की लव लाइफ

तनिषा मुखर्जी की लव लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 2005 में नील एन निक्की में उदय चोपड़ा संग काम किया था. पहले वो दोनों दोस्त थे, और फिल्म के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और फिर दोनों को प्यार हुआ, लेकिन 2 साल डेट करने के बाद इनका ब्रेकअप हो गया. इसके बाद साल 2013 में तनीषा मुखर्जी को रियलिटी शो बिग बॉस 7 (Bigg Boss 7) में देखा गया था. यहां उनकी दोस्ती अरमान कोहली से हुई. फिर इनकी दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. घर के अंदर उन्होंने एक-दूसरे का साथ दिया और शो के बाद दोनों का रिश्ता जारी था. लेकिन बाद में इनका ब्रकेअप हो गया था. तनीषा ने इस दौरान बताया कि वो एक लव स्टोरी पर किताब लिख रही हैं.

ये भी पढ़ें- 'Mannu Kya Karegga' को BAFTA में मिला स्टैंडिंग ओवेशन, निर्देशक बोले- 'हमारी कहानी ने अपनी आवाज पा ली'

ये भी पढ़ें- कभी एडल्ट फिल्म बनाने तो कभी IPL सट्टेबाजी और फ्रॉड, इस टॉप एक्ट्रेस के पति का विवादों से रहा है पुराना नाता

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi uday chopra Tanisha Mukherjee
Advertisment