'Mannu Kya Karegga' को BAFTA में मिला स्टैंडिंग ओवेशन, निर्देशक बोले- 'हमारी कहानी ने अपनी आवाज पा ली'

Mannu Kya Karegga: व्योम यादव और साची बिंद्रा की अपकमिंग फिल्म मन्नू क्या करेगा? की BAFTA में स्क्रीनिंग की गई. ऐसे में जानते हैं, फिल्म के निर्देशक ने क्या कहा.

Mannu Kya Karegga: व्योम यादव और साची बिंद्रा की अपकमिंग फिल्म मन्नू क्या करेगा? की BAFTA में स्क्रीनिंग की गई. ऐसे में जानते हैं, फिल्म के निर्देशक ने क्या कहा.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
mannu kya karegga

mannu kya karegga Photograph: (Social Media)

Mannu Kya Karegga: क्यूरियस आइज सिनेमा की अपकमिंग फिल्म मन्नू क्या करेगा? इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. इस फिल्म से दो डेब्यू स्टार्स व्योम यादव (Vyom Yadav) और साची बिंद्रा  (Saachi Bindra) बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. ये फिल्म 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है, लेकिन इससे पहले ही इस फिल्म ने लोगों का दिल जीत लिया है. हाल ही में फिल्म ने  वैश्विक मंच पर अपनी पहचान बनाई है. फिल्म की  BAFTA में विशेष स्क्रीनिंग करवाई गई, जिसके बाद लोगों ने इसकी खूब सराहना की. 

Advertisment

मन्नू क्या करेगा? ने मचा डाला धमाल

व्योम और साची बिंद्रा की मन्नू क्या करेगा? का जब से ट्रेलर रिलीज किया गया, तब से ही लोग इसके रिलीज की इंतजार कर रहे हैं. वहीं. फिल्म के गाने 'हमनवा', 'सैयां', 'फ़ना हुआ', 'तेरी यादें', 'गुलफ़ाम' और 'हल्की हल्की बारिश' ने भी लोगों का दिल जीत लिया है. रिलीज से पहले ही ये फिल्म दर्शकों के दिलों को छू चुकी है. वहीं, अब UK प्रीमियर में अंतरराष्ट्रीय दर्शकों ने फिल्म के प्रेम, जुनून और खुद की खोज जैसे विषय को देखा और इसे खूब पसंद किया. इसे लेकर 
फिल्म के निर्देशक संजय त्रिपाठी ने अपना अनुभव शेयर किया और कहा कि ये विनम्रता से भर देने वाला था.

संजय त्रिपाठी ने क्या कहा? 

मन्नू क्या करेगा? के निर्देशक संजय त्रिपाठी ने  BAFTA स्क्रीनिंग पर लोगों का प्यार देखकर कहा- 'हम ऐसी फिल्म बनाना चाहते थे जो हर किसी से जुड़ सके, और BAFTA स्क्रीनिंग के दौरान मिली तालियों, उत्साह और प्रतिक्रियाओं ने हमें यह विश्वास दिलाया कि हमारी कहानी ने सीमाओं से परे अपनी आवाज पा ली है. यह प्यार और भी ज्यादा प्रेरित करता है साथ ही हमारे चेहरों पर मुस्कान ले आता है. मन्नू क्या करेगा की बात करें तो इसमें आपको रोमांस के साथ-साथ कॉमेडी भी भरपूर देखने को मिलने वाली हैं. फिल्म में उताव-चढ़ाव से लेकर मोहब्बत को बखूबी तरीके से दिखाया गया है. ये फिल्म 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

ये भी पढ़ें-ऑलिम्पियाड से ऑन-स्क्रीन डेब्यू तक, 'Mannu Kya Karegga' के एक्टर व्योम ने शेयर किया अपना एक्सपीरिएंस

ये भी पढ़ें- कभी एडल्ट फिल्म बनाने तो कभी IPL सट्टेबाजी और फ्रॉड, इस टॉप एक्ट्रेस के पति का विवादों से रहा है पुराना नाता

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi मनोरंजन न्यूज़ Mannu Kya Karegga film Vyom Yadav Saachi Bindra mannu kya karegga mannu kya karegga bafta
Advertisment