बॉलीवुड सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य अपने गानों से ज्यादा अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहते है. हाल ही में उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर एक विवादित बयान दिया है. जिसके बाद लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई. वहीं हाल ही में उन्होंने सलमान खान और शाहरुख खान को लेकर भी विवादित बयान दिया था. सिंगर ने कहा है कि महात्मा गांधी भारत के नहीं बल्कि पाकिस्तान के राष्ट्रपिता थे. इसके बाद सोशल मीडिया पर तमाम लोगों ने अभिजीत भट्टाचार्य को खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया.
महात्मा गांधी थे पाकिस्तान..
उन्होंने कहा, 'म्यूजिक कंपोजर आरडी बरमन म्यूजिक की दुनिया के राष्ट्रपिता थे. आरडी बर्मन महात्मा गांधी से बड़े थे. जैसे कि महात्मा गांधी देश के राष्ट्रपिता थे, आरडी बर्मन म्यूजिक की दुनिया के राष्ट्रपिता थे. महात्मा गांधी राष्ट्रपिता भारत के लिए नहीं पाकिस्तान के लिए थे. भारत तो पहले से ही भारत था, पाकिस्तान को बनाया गया. ये गलती से महात्मा गांधी का यहां का राष्ट्रपिता बता दिया गया. जन्मदाता तो वो थे. पिता वो थे, दादा वो थे, नाना वो थे... सबकुछ वही थे.'
ये भी पढ़ें- 'सलमान अभी उस लेवल पर नहीं..,'अभिजीत भट्टाचार्य ने दिया बड़ा बयान, शाहरुख के बारे में कही ये बड़ी बात
ये भी पढ़ें- 'मेरे पंगे सरकार नाल हो सकदे...', दिलजीत दोसांझ से AP Dhillon ने कहीं ये बड़ी बात
आरडी बर्मन ने किया अभिजीत को लॉन्च
अभिजीत भट्टाचार्य को म्यूजिक कंपोजर आरडी बर्मन ने लॉन्च किया था. उन्होंने आशा भोसले के साथ बंगाली फिल्म के लिए अपना पहला गाना गाया था. अभिजीत भट्टाचार्य ने इंटरव्यू में शाहरुख खान को लेकर कहा, 'मैं गानों को लेकर काफी सिलेक्टिव हो गया हूं. अब मैं थोड़ा समझदारी के साथ काम करना चाहता था. मैं हर किसी के लिए गाना नहीं चाहता था इसलिए मैंने तय किया कि मैं सिर्फ शाहरुख खान के लिए ही गाने गाउंगा. उन्होंने शाहरुख खान, सलमान खान, सैफ अली खान, सनी देओल, संजय दत्त, अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन, रणबीर कपूर जैसे स्टार्स के लिए गाने गाए हैं.
ये भी पढ़ें- अल्लू अर्जुन के घर पर हुई पत्थरबाजी, उस्मानिया यूनिवर्सिटी से जुड़े 8 लोग हुए गिरफ्तार
ये भी पढ़ें- 'गुम है किसी के प्यार में' भावी के लिए रजत को छोड़ देगी सवि, रजत करेगा तमाशा