'मेरे पंगे सरकार नाल हो सकदे', दिलजीत दोसांझ से AP Dhillon ने कहीं ये बड़ी बात

एपी ढिल्लों ने हाल ही में अपने चंडीगढ़ कॉन्सर्ट में दिलजीत दोसांझ पर तंज कसा है. जिसमें दिलजीत ने सिंगर को जवाब दिया है. जिसपर दिलजीत ने सरकार पर निशाना साधा है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
AP Dhillon- दिलजीत दोसांझ

एपी ढिल्लों- दिलजीत दोसांझ

पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री एक बार फिर चर्चा में है. दरअसल, दिलजीत दोसांझ काफी टाइम से इंडिया में अपने कॉन्सर्ट कर रहे है. वहीं अब एपी ढिल्लों ने भी भारत में अपना कॉन्सर्ट शुरु कर दिया है. उन्होंने हाल ही में चंडीगढ़ में लाइव परफॉर्म किया है. जहां पर उन्होंने स्टेज पर दिलजीत दोसांझ पर तंज कसा है. उन्होंने दिलजीत के बारे में बात करते हुए कहा कि वह पहले उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम से अनब्लॉक कर दें. वहीं अब दिलजीत ने एपी को इस बात पर जवाब दिया है. 

Advertisment

एपी ढिल्लों- करण औजला को दी शुभकामनाएं

दिलजीत दोसांझ ने इंदौर कॉन्सर्ट में एपी ढिल्लों और करण औजला को भारत में कॉन्सर्ट शुरू करने के लिए शुभकामनाएं दी थीं. दिलजीत दोसांझ की शुभकामनाओं के बाद एपी ढिल्लों ने अपने चंडीगढ़ कॉन्सर्ट में सिंगर का जिक्र किया और उन्होंने अनब्लॉक करने के लिए बोला. 

मुझे अनब्लॉक करो

एपी ढिल्लों ने कहा, "मैं बस एक छोटी सी बात कहना चाहता हूं भाई. पहले मुझे इंस्टाग्राम पर अनब्लॉक करो और फिर मुझसे बात करो. मैं मार्केटिंग के बारे में बात नहीं करना चाहता, लेकिन पहले मुझे अनब्लॉक करो. मैं तीन साल से काम कर रहा हूं. क्या आपने मुझे कभी किसी विवाद में देखा है?"

मेरे पंगे सरकारनाल हो

उनके इस बयान के आधार पर खबरें छा गईं कि दोनों के बीच कुछ ना कुछ अनबन है. वहीं अब दिलजीत दोसांझ ने इस पर रिएक्शन दिया है. दिलजीत दोसांझ ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एपी ढिल्लों की प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. इसमें देखा जा सकता है कि दिलजीत ने एपी ढिल्लों को ब्लॉक नहीं किया है. इसके साथ कैप्शन में दिलजीत ने लिखा- 'मैंने तुम्हें कभी ब्लॉक नहीं किया. मेरे पंगे सरकारनाल हो सकदे आ, कलाकारान नाल नहीं (मेरे पंगे सरकार से हैं, कलाकरों से नहीं)."

एपी ने किया पोस्ट

वहीं दिलजीत के इस बयान के बाद जहां लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं, वहीं एपी को ट्रोल किया जा रहा है. ट्रोल्स पर सिंगर का रिएक्शन आया है. न्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "मैं कुछ भी कहने की प्लानिंग नहीं कर रहा था, यह जानते हुए कि हर कोई मुझसे नफरत करेगा लेकिन कम से कम हम जानते हैं कि क्या सच है और क्या नहीं."एपी ढिल्लों का पोस्ट इस ओर इशारा कर रहा है कि दिलजीत दोसांझ और उनके बीच सब कुछ ठीक है. फिलहाल, दोनों ने खुलकर इस बारे में बात नहीं की है. 

ये भी पढ़ें- Year Ender 2024: शाहरुख से अमिताभ तक, इन सेलेब्स ने भरा सबसे ज्यादा टैक्स, एक का नाम सुन लगेगा झटका

Diljit dosanjh concert Bollywood News in Hindi AP Dhillon Diljit Dosanjh-AP Dhillon Controversy Entertainment News in Hindi Entertainment News मनोरंजन की खबरें diljit dosanjh instagram हिंदी में मनोरंजन की खबरें AP Dhillon controversy Diljit Dosanjh
      
Advertisment