'सलमान अभी उस लेवल पर नहीं,'अभिजीत भट्टाचार्य ने दिया बड़ा बयान, शाहरुख के बारे में कही ये बात

अभिजीत भट्टाचार्य अपने गानों से ज्यादा अपने बयानों के लिए सुर्खियों में रहते है. हाल ही में उन्होंने शाहरुख खान और सलमान खान को लेकर बयान दिया है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
सलमान-अभिजीत भट्टाचार्य-शाहरुख

सलमान-अभिजीत भट्टाचार्य-शाहरुख

अभिजीत भट्टाचार्य 80 और 90 दशक के फेमस प्लेबैक सिंगर में से एक हैं. उन्होंने अपने टाइम में कई बेहतरीन गानों को अपनी आवाज दी है. उन्होंने बॉलीवुड के दो सुपरस्टार शाहरुख खान और सलमान खान के लिए भी कई गाने गाए है. वहीं सिंगर सलमान खान अपने रिश्ते को लेकर हमेशा खुलकर बात करते हुए आए हैं. उन्होंने हाल ही में बताया कि वो सलमान और शाहरुख के लिए गाना क्यों नहीं गाते है. जिसके बाद वो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है. 

Advertisment

शाहरुख के लिए ही गाना गाउंगा

उन्होंने बताया कि उन्होंने तय कर लिया था कि शाहरुख के लिए ही गाना गाउंगा और इस चक्कर में मैंने कई गानें छोड़े, जो मेरा गलत फैसला था. सलमान खान के सवाल पर उन्होंने कहा था कि वह उनके बारे में कोई बात नहीं करना चाहते हैं. उन्होंने शाहरुख खान, सलमान खान के साथ अबू सलीम की धमकी पर भी बात की. उनसे जब पूछा गया कि 17 साल हो गए आपको शाहरुख के लिए गाना गाए हुए, अब आप पैचअप करना चाहते हैं. 

मेरी और उसकी आवाज

इसके जवाब में उन्होंने कहा, क्यों नहीं… मैंने उसके एक से बढ़कर एक गाने दिए, जिनको लोग आज भी गुनगुनाते हैं. आज भी मेरी आवाज यंग हैं. मैं उनसे पैचअप क्यों नहीं करना चाहूंगा. मेरी और उसकी आवाज पति-पत्नी की तरह है. क्या पति-पत्नी के बीच लड़ाई-झगड़े और पैचअप नहीं होते. 

तू हकले के लिए गाता है

शाहरुख खान को लेकर उन्होंने कहा कि उस दौर में लोग मेरे से कहते थे, ‘तू हकले के लिए गाता है…’ उन्होंने कहा कि हर कोई जानता है कि इंडस्ट्री में लोग शाहरुख को हकला कहते थे. क्या किसी इवेंट में आज आमना सामना होता है? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि पहले भी हम नहीं मिलते थे. हमारा काम स्टूडियो से घर का होता था. शाहरुख खान के बारे में अपने विचार साझा करते हुए, सिंगर ने कहा कि वे ‘अलग क्लास’ के हैं और उनके रिश्ते में खटास किसी व्यक्तिगत गलतफहमी के कारण नहीं, बल्कि प्रोफेशनल कारणों से थी.

सलमान के लिए बोली ये बात

सलमान खान को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सलमान अभी भी उस लेवल पर नहीं आता कि मैं उसके बारे में चर्चा करूं. अभिजीत भट्टाचार्य ने सलमान खान की फिल्म जुड़वा के गाने ‘टन टना टन’ पर भी खुलकर बात की थी. उन्होंने म्यूजिशियन अनु मलिक के साथ अपने कोलैबोरेशन को लेकर भी चर्चा की थी. अभिजीत ने बताया कि वो इस गाने को गाने के लिए इसलिए तैयार हुए थे कि क्योंकि उनको पता ही नहीं था कि इस फिल्म में गोविंदा नहीं है बल्कि सलमान खान हैं.  

ये भी पढ़ें- शुभमन गिल संग डेटिंग रूमर्स पर इस एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, बोली- 'अब तो कुछ हो ही..'

latest-news Shah Rukh Khan Entertainment News in Hindi Abhijeet Bhattacharya एंटरटेनमेंट न्यूज मनोरंजन की खबरें Salman Khan हिंदी में मनोरंजन की खबरें Bollywood News
      
Advertisment